रामलाल मंदिर में हुई नवीन उत्सव मूर्ति की स्थापना

 रामलाल मंदिर में हुई नवीन उत्सव मूर्ति की स्थापना

कानपुर : शुक्रवार को श्री ठाकुर रामलला जी महाराज मंदिर ट्रस्ट द्वारा रावतपुर गांव स्थित श्री रामलला मंदिर में श्री रामलला जी की नवीन उत्सव मूर्ति की स्थापना पूर्ण भारतीय परंपरा तथा शास्त्र वर्णित धार्मिक अनुष्ठान के साथ शुभ मुहूर्त में हजारों राम भक्तों की उपस्थिति में संपन्न हुई।

मंदिर की आकर्षक सजावट के बीच रामलला की बाल्यकाल की खूबसूरत उत्सव मूर्ति राम भक्तों के बीच कौतूहल का केंद्र बनी रही। इस दौरान रावतपुर गांव सहित आसपास के क्षेत्र का माहौल राममय हो गया। प्रातः 11:00 से मंदिर में स्थापना कार्यक्रम शुरू हुआ इस दौरान शहर की सामाजिक, धार्मिक संस्थाओं के हजारों कार्यकर्ता एवम् श्रद्धालुओं की मंदिर में उपस्थिति बनी रही। श्री ठाकुर रामलला जी महाराज मंदिर ट्रस्ट के मंत्री कीर्तन गर्ग ने बताया कि मंदिर आध्यात्मिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों का केंद्र रहा है। राम जन्मभूमि आंदोलन के समय भी मंदिर एक बड़ा केन्द्र रहा है। कुछ समय पूर्व नगर भ्रमण से वापस लौटते समय मूर्ति के खंडित होने की सूचना मिली थी, मंदिर ट्रस्ट ने तत्काल संज्ञान लेते हुए दूसरी नवीन मूर्ति की आज स्थापना की है। उन्होंने नव स्थापित मूर्ति के दर्शन हेतु सभी राम भक्तों एवं धर्म प्रेमी भाई-बहनों से अनुकूल समयानुसार मंदिर में परिवार सहित पधारने का आग्रह भी किया।

इस दौरान प्रांत संघचालक भवानी तिवारी, वीरेन्द्रजीत सिंह, कुंज बिहारी, नंदिता सिंह, नीतू सिंह, संजीव पाठक, सांसद भोले सिंह, सांसद रमेश अवस्थी, विधायक सुरेंद्र मैथानी, प्रकाश पाल, शिवराम सिंह, दीपू पाण्डेय सहित हजारों श्रृद्धालु उपस्थित रहे।

Related post