यूपी के कानपुर में दोहरा शतक से एक कदम दूर कोरोना, ऑकड़ा पहुंचा 199
– एक संक्रमित महिला की हुई मौत, मौत का आंकड़ा पहुंचा चार
– जनपद के विभिन्न अस्पतालों में 168 संक्रमित मरीजों का चल रहा इलाज
– हॉट स्पॉट इलाके का कुली बाजार बना रहा डेंजर जोन, संख्या पहुंची 85
– कर्नलगंज इलाके में भी बढ़ रहे मरीज, एक की मौत के साथ संख्या हुई 25
कानपुर, 28 अप्रैल । वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण का तीसरा चरण चल रहा है पर उत्तर प्रदेश की औद्योगिक राजधानी कानपुर नगर में कोरोना लगातार कहर बरपा रहा है।
देर रात व मंगलवार को आयी जांच रिपोर्टों में चार और मरीजों में कोरोना की पुष्टि हो गयी। ऐसे में जनपद में कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा 199 जा पहुंचा। लगातार कोरोना पॉजिटिव के केस बढ़ने से स्वास्थ्य विभाग से लेकर प्रशासन तक के माथे पर बल ला दिया है। दोनों विभाग यह नहीं समझ पा रहे हैं कि आखिरकार इसे कैसे नियंत्रित किया जाये। वहीं एक संदिग्ध महिला मृतक की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आयी है। इस प्रकार जनपद में कोरोना से मौतों का आंकड़ा चार पहुंच गया है। जबकि 27 मरीज सही भी हो चुके हैं और इन दिनो विभिन्न अस्पताओं में 168 मरीजों का इलाज चल रहा है।
उत्तर प्रदेश के कानपुर नगर जनपद में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इनमें ज्यादातर दिल्ली के तब्लीगी जमातियों के संपर्क में आये लोग हैं। कोरोना ग्रसित मरीजों की बढ़ रही संख्या को लेकर प्रशासन से लेकर स्वास्थ्य महकमे की नींद उड़ी हुई है। प्रशासन की पूरी कोशिश है कि लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराया जाये जिससे संक्रमित लोगों की चपेट में दूसरे लोग न आ सके। वहीं स्वास्थ्य विभाग भी जांच तेज कर दी है और इन दिनों रोजाना करीब 70 से 100 संदिग्धों की जांच करायी जा रही है।
प्रशासन को अंदेशा है कि शहर में अभी भी जमाती छिपे हुए हैं और उनके संपर्क में बहुत से लोग आये होंगे। ऐसे सभी लोगों की सूची एलआईयू के जरिये बनवाई जा रही है और जानकारी पर ऐसे लोगों की बराबर जांच भी करायी जा रही है, जिसके चलते कानपुर में कोरोना ग्रसित मरीज बढ़ते जा रहे हैं। देर रात के बाद मंगलवार को गणेश शंकर विद्यार्थी मेडिकल कालेज से आयी जांच रिपोर्टों में चार और लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है।
सीएमओ का कहना
मुख्य चिकित्साधिकारी डा. अशोक कुमार शुक्ला ने बताया कि महिलाओं में भी संक्रमण फैल रहा है। इससे ऐसा प्रतीत हो रहा है कि पुरुष बाहर से घूमने के बाद घर के अंदर जाकर परिवार वालों को संक्रमण दे रहे हैं। उन्होंने शहरवासियों से अपील की कि इस महामारी के खात्मे के लिए जागरुकता लायें। लॉकडाउन का पालन करें और घरों के अंदर ही रहें। इसके साथ ही फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करें। सफाई का ध्यान रखें और हाथों को निरंतर धोते रहें। बताया कि अब तक जनपद में 199 केस पॉजिटिव आ चुके हैं। इनमें 27 सही हो चुके हैं और चार की मौत हो चुकी है। ऐसे में इस समय हैलट के कोविड-19 हॉस्पिटल, सरसौल और काशीराम ट्रामा सेंटर में 168 मरीजों का इलाज चल रहा है।
20 मरीजों को भेजा गया घर
सीएमओ ने बताया कि सरसौल के सीएचसी आइसोलेशन वार्ड में भर्ती 21 पॉजिटिव मरीजों में बराबर सुधार हुआ। इनमें 20 की जांच रिपोर्ट आयी है और तीसरी बार निगेटिव पाया गया है। इन सभी की छुट्टी कर दी गयी है और अब यह लोग अपने-अपने घरों में स्वास्थ्य विभाग की देखरेख में क्वारंटाइन में रहेंगे। बताया कि इनमें कानपुर के मछरिया और घाटमपुर के 12 लोग हैं। शेष कन्नौज, इटावा, औरैया और बांदा आदि जनपदों के हैं। बताया कि यह सभी जमाती व उनके संपर्क मे आये लोग हैं और बसों के जरिये उन्हे घर भेजा दिया गया है।
जांच से न घबराये शहरवासी
लगातार आ रही जांच रिपोर्टों में बढ़ रहे मरीजों की संख्या को लेकर सीएमओ ने चिंता जाहिर की। सीएमओ ने कहा कि जिस तरह से कानपुर में लगातार मरीज बढ़ रहे उससे साफ है कि अभी भी लोग कोरोना को लेकर जागरुक नहीं हैं। उन्होंने शहरवासियों से अपील की कि घरों पर ही रहें और लॉकडाउन का पालन करें। इसके साथ ही अगर इस वायरस के लक्षण दिख रहे हैं तो तत्काल स्वास्थ्य विभाग को सूचना दें, ताकि अन्य किसी को कोरोना से बचाया जा सके। उन्होंने साफ कहा कि जिस प्रकार से जांच रिपोर्टें आ रही है उससे यह बात सुनिश्चित हो रही है कि अभी भी लोग जांच करवाने से कतरा रहे हैं। लोगों को यह सोंच बदलना होगा और तभी जनपद को इस महामारी से सुरक्षित रखा जा सकता है।
मसवानपुर बना 25वां हॉटस्पॉट क्षेत्र
मसवानपुर में एक कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद इस क्षेत्र को अब हॉटस्पॉट घोषित कर दिया गया है। यहां भी आने वाले रास्तों को सील कर दिया गया है। इसी के साथ मसवानपुर को कानपुर का 25वां हॉटस्पॉट घोषित कर दिया गया। आपको बता दें कि कानपुर में जहां कहीं भी कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं, उन्हें हॉटस्पॉट घोषित किया जा रहा है। यहां सभी गलियों में बैरियर लगाकर पुलिस तैनात कर दी गई है। लोगों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।
डेंजर जोन की ओर बढ़ रहा कुलीबाजार
आपको बता दें कि कुलीबाजार में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। यहां पर कोरोना संक्रमण से एक मौत भी हो चुकी है। यहां पर संक्रमितों की संख्या 85 तक जा पहुंची है। ऐसे में कोरोना वायरस का सबसे बडा डेंजर जोन कुलीबाजार बन रहा है। इस इलाके में जिस प्रकार से मामले आ रहे हैं, उसके बाद प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के माथें पर भी चिंता की लकीरें खिंची हुई हैं।
कुली बाजार बाद कर्नलगंज में सबसे अधिक मरीज
जनपद में सबसे अधिक कोरोना संक्रमित कुली बाजार क्षेत्र से मिले हैं। यहां संक्रमितों की संख्या 85 पहुंच गई है। इसमें से एक बुजुर्ग की मौत भी हो चुकी है। महकमे के अधिकारी अभी संख्या और बढऩे की आशंका जता रहे हैं। दूसरे नंबर पर कर्नलगंज क्षेत्र है, जहां अब तक 25 में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। उसमें से एक की मौत हो चुकी है।
12 पुलिसकर्मी भी हुए कोरोना संक्रमित
कानपुर में कोरोना वायरस का दायरा हॉट स्पॉट से बाहर भी तेजी से फैलने लगा है। इसी के चलते विभिन्न थानों में मौजूद पुलिस कर्मी भी चपेट में आने लगे हैं। अलग-अलग आयी जांच रिपोर्टों में थाने व चौकी के नौ पुलिस कर्मियों के संक्रमित होने के बाद पुलिस लाइन के दो इंस्पेक्टर व सिपाही भी पॉजिटिव मिले हैं। पुलिस लाइन का एक हिस्सा सील कर दिया गया है। इस प्रकार जनपद में अब तक 12 पुलिसकर्मी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं।