बी.एन.एस.डी. शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज में श्रद्धेय बैरिस्टर नरेन्द्रजीत सिंह का इकतीसवां स्मृति समारोह आयोजित
कानपुर: बी.एन.एस.डी. शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज, बेनाझाबर में श्रद्धेय बैरिस्टर नरेन्द्रजीत सिंह का इकतीसवां स्मृति समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह जी ने कहा कि इस विद्यालय की पहचान केवल कानपुर शहर और उत्तर प्रदेश में ही नहीं, बल्कि पूरे देश में है।
उन्होंने बैरिस्टर साहब को याद करते हुए कहा कि उन्होंने अपना सम्पूर्ण जीवन समाज सेवा और शिक्षा जगत को समर्पित कर दिया। उन्होंने कहा कि विद्यालय और विद्यार्थी किसी भी समाज और राष्ट्र के सबसे महत्वपूर्ण घटक होते हैं, क्योंकि आने वाले समाज और भावी राष्ट्र की बागडोर वर्तमान विद्यालयों और उनमें गढ़े जाने वाले चरित्रों के हाथों में होती है।
उन्होंने कहा कि आज के विद्यार्थी ही आने वाले समय में समाज और राष्ट्र की बागडोर संभालेंगे। इसलिए, विद्यालयों और अभिभावकों की जिम्मेदारी है कि वे विद्यार्थियों को अच्छे संस्कार और शिक्षा प्रदान करें, ताकि वे आने वाले समय में समाज और राष्ट्र के लिए उपयोगी साबित हों।
इस अवसर पर विद्यालय के पूर्व छात्रों, अध्ययनरत प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने अपनी अभिनय कला का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। उन्होंने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
विद्यालय के प्रबंधक एवं वरिष्ठ अधिवक्ता आदित्य शंकर बाजपेयी ने विद्यालय की प्रगति आख्या प्रस्तुत की। उन्होंने बताया कि विद्यालय ने शिक्षा के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित किए हैं और विद्यार्थियों को अच्छे संस्कार और शिक्षा प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
विद्यालय प्रबंध समिति के उपाध्यक्ष बी.के. लाहोटी ने आभार प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि विद्यालय की प्रगति और विद्यार्थियों की उपलब्धियों पर हमें गर्व है। हमें उम्मीद है कि विद्यालय आगे भी शिक्षा के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित करेगा।
इस अवसर पर उप परिवहन आयुक्त माननीय श्री आर. आर. सोनी जी, एवं आर.टी.ओ. कानपुर श्री आर. के. सिंह जी एवं आर0 टी0 ओ0 प्रवर्तन श्रीमती विदिशा सिंह जी, प्रान्त प्रचारक श्रीराम, शरद कृष्ण पाण्डेय, सुरेन्द्र कक्कड़, नीतू सिंह, प्रान्त संघचालक भवानी भीख तिवारी, डाॅ हरिभाऊ खांडेकर, विभाग प्रचारक बैरिस्टर जी, संजीव पाठक, रोचना विश्नोई, डाॅ0 सरस्वती अग्रवाल, डाॅ0 अवध दुबे, विद्यालय के प्रधानाचार्य बृजमोहन कुमार सिंह एवं अन्य कई विद्यालयों के प्रधानाचार्य, शिक्षक, अभिभावक, गणमान्य नागरिक प्रमुख रूप से उपस्थित थे।