Elevate Your Gameplay with the Thrills of spingranny and Online Casino Experiences
बिहार में किसान महासभा का धरना समाप्त
पटना|कृषि कानून के विरोध में दिल्ली में आंदोलनरत कृषकों के समर्थन में किसान महासभा के आह्वान पर बिहार में लगभग दस दिन से जारी अनिश्चितकालीन धरना महागठबंधन की 30 जनवरी की मानव श्रृंखला को ऐतिहासक बनाने के संकल्प के साथ को समाप्त हो गया।भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी-लेनिनवादी (भाकपा-माले) के राज्य सचिव कुणाल ने गर्दनीबाग में जारी धरना के समापन पर कहा कि यह लड़ाई अब केवल किसानों की नहीं बल्कि देश की आजादी की दूसरी लड़ाई साबित हो रही है। खेती की गुलामी का मतलब है देश की गुलामी। यदि ये तीन कानून लागू हो गए तो न केवल खेती चौपट हो जाएगी बल्कि पहले से भुखमरी की शिकार देश की बड़ी आबादी का भूगोल और विस्तृत हो जाएगा।
