बिधनू ब्लॉक में हुआ प्रधानसंघ के अध्यक्ष का चुनाव
कानपुर: बिधनू विकास – खंड परिसर में बुधवार को प्रधान संघ के अध्यक्ष का चुनाव कराया गया। ब्लॉक परिसर में ग्राम प्रधानों की बैठक के बाद उनकी सम्मति से हाथ उठाकर कुरियां के युवा ग्रामप्रधान अनिल कुमार गुप्ता को अन्य पंचायत के ग्राम प्रधानों ने अपना अध्यक्ष चुनते हुए उन्हें माला पहनाकर उनका स्वागत किया । प्रधानसंघ के अध्यक्ष के साथ ही मंत्री व अन्य पदों के लिए भी चुनाव किये गए ।
इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख , विकास खंड के अधिकारी समेत ग्राम प्रधान न्योरी रामनरेश सिंह , ग्राम प्रधान रमईपुर संग्राम सिंह, ग्राम प्रधान खेरसा पवन सिंह , ग्राम प्रधान बिधनू नत्थू लाल आदि मौजूद रहे ।