चार साल के मासूम के हत्यारे को पुलिस ने भेजा जेल

 चार साल के मासूम के हत्यारे को पुलिस ने भेजा जेल

रिपोर्ट:- ऋषम सचान

कानपुर : घाटमपुर थानाक्षेत्र अंतर्गत पतारा चौकी क्षेत्र के बरनाव गॉव में बीते गुरुवार को चार वर्षीय मासूम की गला दबाकर हत्या करने के बाद रिंद नदी में फेंकने वाले हत्यारे को पुलिस ने जेल भेज दिया है।

टॉफी दिलाने के बहाने ले गया था हत्यारा

बरनाव गांव निवासी मजदूर बबलू के चार वर्षीय लाडले शैलेश को गॉव का ही मुलायम टाफी दिलाने के बहाने लेकर गया था और ग्रामीणों ने मुलायम के साथ शैलेश को देखा भी था ज़ब काफ़ी देर तक मासूम घर पर नही दिखाई दिया तो माँ शन्नो ने आस -पड़ोस में बेटे को खोजती रही ज़ब वो नहीं मिला तो डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही मासूम का शव ग्रामीणों द्वारा नदी में उतराता हुआ दिखाई दिया था जिसके बाद प्रत्यक्षदर्शीयों के अनुसार पतारा चौकी इंचार्ज निशांत कुमार राणा व हमराही यतिन कुमार ने मुलायम को गिरफ्तार करते हुए मौके पर फारेंसिक टीम बुलाकर साक्ष्य जुटाए वहीं मासूम के गले में नाखुनो के निशान का मिलान आरोपी के नाखुनो से किया गया तो वो मुलायम के ही निकले वहीं पुलिस को गुमराह करने के बाद आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया वहीं पुलिस द्वारा आरोपी के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए उसे जेल भेजा गया है।

Related post