Jeu de Casino en Ligne : La Route du Poulet Chanceux sur les Rouleaux Volants
20 वर्षीय युवती ने फांसी लगाकर की आत्महत्या…।।
संदिग्ध परिस्थितियों के चलते 20 वर्षीय युवती ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, आगामी सर्दियों में होना था विवाह,परिवार में मचा कोहराम…।।
हमीरपुर-: जनपद में राठ कोतवाली क्षेत्र के औंता गांव में संदिग्ध परिस्थितियों के चलते 20 वर्षीय एक युवती ने गांव के बाहर खेत में लगे नीम के पेड़ पर कपड़े के फंदे से फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला को समाप्त कर लिया। घटना की जानकारी लगते ही मृतक युवती के परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस के द्वारा मृतक युवती के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया जायेगा।
जानकारी के अनुसार राठ कोतवाली क्षेत्र के औंता गांव की निवासी युवती रचना पुत्री भारत ने आज शनिवार की दोपहर करीब 12 बजे गाँव के बाहर स्थित खेत में लगे नीम के पेड़ पर फाँसी लगाकर अपनी जान दे दी। जब परिजनों सहित ग्रामीणों ने युवती रचना को फाँसी के फंदे से लटकता हुआ देखा तो उनके होश उड़ गये। परिजनों व ग्रामीणों ने बताया कि मृतका रचना का विवाह राठ कोतवाली क्षेत्र के औंडेरा गांव के निवासी युवक के साथ तय हो गया था। तथा आगामी सर्दियों में उसका विवाह भी होना था। वहीं ग्रामीणों ने अनुसार मृतका के शव के पास से सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। वहीं अचानक कोई इस घटना से मृतका के परिवार में कोहराम मचा हुआ है तथा मृतका के भाई कौशल के अलावा अन्य सभी परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। मामले में राठ कोतवाली के प्रभारी इंस्पेक्टर ने बताया कि मृतका के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया जायेगा तथा मामले में आवश्यक कार्रवाई कराई जाएगी।
