वेदालेक्स का जबरदस्त लीडरशिप सेमिनार सम्पन्न

वेदालेक्स का जबरदस्त लीडरशिप सेमिनार सम्पन्न
जसवंतनगर (इटावा), 11 अगस्त 2025। वेदालेक्स का भव्य लीडरशिप सेमिनार आज जसवंतनगर में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री अमनदीप सिंह (Scorpion Star), लुधियाना, पंजाब से पधारे। उन्होंने आयुर्वेद और Vedalex के सिस्टम पर शानदार व प्रेरणादायक जानकारी साझा की।
कार्यक्रम को सफल बनाने में स्थानीय लीडर्स—रामू पंडित, जीतू सोनी, राधा रमन यादव, रामरतन, प्रबल प्रताप, देव सिंह, अमर दूबे, बिपिन दुबे और गोपाल सोनी—का विशेष सहयोग रहा। वेदालेक्स
परिवार की ओर से सभी को हार्दिक शुभकामनाएं दी गईं और साथियों को अपने अगले लेवल को शीघ्र अचीव करने के लिए प्रोत्साहित किया गया।