Beyond Chance Master the Thrill of Plinko & Multiply Your Winnings
अघोषित विघुत कटौती से उघोग और व्यापार हो रहे प्रभावित,व्यापार मंडल ने जताया रोष*
*—————————-
लोक सत्ता भारत
चेतन जैन
अघोषित विघुत कटौती से उघोग और व्यापार हो रहे प्रभावित,व्यापार मंडल ने जताया रोष*
इटावा- उघोग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिलाध्यक्ष आलोक दीक्षित नें जिले मे हो रही अघोषित बिजली कटौती पर रोष व्यक्त करते हुए इसमें सुधार की मांग की है,बिजली की अव्यवस्था से उघोग एंव व्यापार प्रभावित हो रहे हैं,कभी सुधार के नाम पर कभी जर्जर संसाधनों मे आई खराबी के नाम पर घंटों बिजली गायब रहती है,तारों का टूटना और आग लगना आम बात हो गयी है, जिले में रिवेंप योजना में करोड़ों रुपए से बिजली के तारों को बदलने से लेकर नए ट्रांसफार्मर रखवाए जाने बावजूद बिजली व्यवस्था मे कोई सुधार नहीं हुआ है,बिजली चैंकिग और लोड बड़बाने ने नाम पर व्यापारियों और आम नागरिकों का आये दिन विभागीय कर्मचारियों द्वारा शोषण होता रहता है, इसके बाबजूद यदि बिजली चोरी और ओवरलोडिंग हो रही है तो वह विभाग के कर्मचारियों की मिलीभगत के बिना संभव नहीं है,
उन्होंने बताया की यदि समस्या मे सुधार नहीं हुआ तो जल्द ही एक प्रतिनिधि मंडल विभाग के बरिष्ठ अधिकारियों से मिलेगा,
बिजली व्यवस्था मे सुधार की मांग करने वालों मे प्रमुख रूप से जिलामहामंत्री रिषी पोरवाल, कोषाध्यक्ष कामिल कुरैशी, महानगर अध्यक्ष संजय वर्मा, युवा जिलाध्यक्ष रियाज अहमद, महिला जिलाध्यक्ष अर्चना कुशवाहा, उघोग मंच के जिलाध्यक्ष भारतेंद्र नाथ भारद्वाज ,रेडिमेड ऐसोसिएशन जिलाध्यक्ष देव गुप्ता, जसवंत नगर अध्यक्ष अतुल जैन बजाज,भरथना अध्यक्ष राजेश पोरवाल, लखना अध्यक्ष विपिन कुशवाहा ,चकरनगर अध्यक्ष छोटू यादव आदि प्रमुख हैं।
