Jeu de Casino en Ligne : La Route du Poulet Chanceux sur les Rouleaux Volants
उघोग व्यापार प्रतिनिधि मंडल जिला महिला इकाई का पुनर्गठन, श्रीमती गुड्डी बाजपेई बनीं महिला जिला अध्यक्ष*
__________________
लोकसत्ता भारत
चेतन जैन
इटावा आज प्रदेश उपाध्यक्ष एवं इटावा जनपद प्रभारी श्री सर्वेश सिंह चौहान की उपस्थिति में उघोग व्यापार प्रतिनिधि मंडल जिला महिला इकाई का जिलाध्यक्ष आलोक दीक्षित नें सर्वसम्मति से पुनर्गठन किया कमेटी में श्रीमती गुड्डी बाजपेई को महिला जिला अध्यक्ष का दायित्व दिया गया, श्रीमती बाजपेई प्रदेश कार्यकारिणी में मंत्री के पद पर भी बनीं रहेंगी
इसके अतिरिक्त श्रीमती वंदना वर्मा, सीता मिश्रा,सरला तौमर,शशी पांडेय, सुमन तिवारी, मीरा त्रिपाठी को जिला उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई,
जिला महामंत्री का दायित्व श्रीमती मंजू लता द्विवेदी, चित्रा परिहार, ममता दुबे, अंजू यादव को दिया गया , श्री मती ज्योति पालीवाल को जिला संगठन मंत्री का दायित्व सौंपा गया,
राखी कुमारी, सोनी तिवारी , रचना कुमारी को जिला मंत्री की जिम्मेदारी दी गई,
श्रीमती पदमा कुशवाहा को लखना नगर अध्यक्ष बनाया गया है
इस अवसर पर जिला महामंत्री अभय टंडन,जिला कोषाध्यक्ष कामिल कुरैशी आदि उपस्थित रहे ।
