दो सड़क हादसे: अन्ना गोवंश से टकराकर तीन लोग गंभीर घायल, सैफई रेफर____________

लोक सत्ता भारत
दो सड़क हादसे: अन्ना गोवंश से टकराकर तीन लोग गंभीर घायल, सैफई रेफर
जसवंतनगर।रविवार की देर शाम कचौरा घाट मार्ग पर दो अलग-अलग स्थानों पर अन्ना गोवंश से टकरा कर हुए सड़क हादसों में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों ही घटनाएं अलग स्थानों—भीखनपुर गांव के पास और कीरतपुर गांव के पास एक ढाबा के सामने—घटीं।
पहली दुर्घटना गाँव भीखनपुर के पास हुई, जब नगला अगनू निवासी 30 वर्षीय अभिषेक की बाइक के सामने अचानक अन्ना जानवर आ गया। बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलते ही 108 एम्बुलेंस द्वारा उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) लाया गया।
जहाँ डॉ. वीरेन्द्र सिंह और फार्मासिस्ट भूपेन्द्र सिंह ने हेड इंजरी की आशंका जताते हुए उसकी गंभीर हालत को देखते हुए सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।
दूसरा हादसा:-
दूसरी घटना यमुना नदी पुल से पहले, कीरतपुर गांव के पास स्थित एक ढाबे के सामने घटी। यहां सड़क पार कर रहे अन्ना गोवंश के झुंड ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी। बाइक पर सवार वीरेंद्र सिंह (25 वर्ष), निवासी खाक़ा बाग, और उनके फुफेरे भाई पप्पू (55 वर्ष), निवासी मानिकपुर विशु, थाना इकदिल, कचौरा घाट जा रहे थे।
दोनों झुंड में फंसकर बाइक सहित गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर लखेरे कुआँ चौकी इंचार्ज निर्मल कुमार, कांस्टेबल अरविन्द धीरेन की सहायता से उन्हें भी सीएचसी पहुँचाया गया, जहाँ से दोनों को गंभीर स्थिति में सैफई मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया।
स्थानीय लोगों की मांग:-
लगातार हो रही घटनाओं के चलते लोगों में रोष व्याप्त है। नागरिकों ने प्रशासन से मांग की है कि अन्ना गोवंश की समस्या पर शीघ्र नियंत्रण किया जाए ताकि इस तरह की दुर्घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जा सके।

