Beyond the Bets Elevate Your Gameplay & Conquer the spin granny Strategy for Consistent Wins.
एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत ग्राम पंचायतों में वृक्षारोपण, अटल वन और पार्कों में रोपे गए पौधे
कानपुर। “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत मंगलवार को विभिन्न ग्राम पंचायतों में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसका उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ मातृ स्मृति को सम्मान देना रहा। ग्रामीणों, अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने मिलकर दर्जनों पौधे रोपे।
ग्राम पंचायत जमरेही में अटल वन में वृक्षारोपण
जमरेही पंचायत में “अटल वन” परिसर को हरा-भरा बनाने के लिए पौधरोपण किया गया। स्थानीय ग्रामीणों के साथ ग्राम प्रधान और पंचायत सचिव भी कार्यक्रम में शामिल रहे। यहां छायादार, फलदार और औषधीय पौधे लगाए गए।
ब्लॉक परिसर में भी चला अभियान
बिधनू ब्लॉक परिसर में कर्मचारियों और अधिकारियों ने सामूहिक रूप से पौधे लगाए। सभी ने संकल्प लिया कि वे इन पौधों की देखभाल करेंगे और हर साल वृक्षारोपण करते रहेंगे।
ग्राम पंचायत बिधनू के अम्बेडकर पार्क में वृक्षारोपण
बिधनू ग्राम पंचायत के अम्बेडकर पार्क में भी विशेष वृक्षारोपण कार्यक्रम हुआ। ग्रामीण महिलाओं ने “एक पेड़ मां के नाम” की भावना के साथ पौधे रोपते हुए अपनी माताओं को श्रद्धांजलि दी।
कार्यक्रम के अंत में अधिकारियों ने लोगों से अपील की कि वे अधिक से अधिक पौधे लगाएं और उन्हें जीवित रखने की जिम्मेदारी निभाएं।
वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान मुख्यअतिथि अरुण कुमार कोरी,
खण्ड विकास अधिकारी आशीष मिश्रा जी, सहायक खण्ड विकास अधिकारी सुरेश निगम,
एपीओ राहुल कटियार,
सचिव रिचा उमराव व वन रेंजर अधिकारी अभिषेक मिश्रा समेत विशिष्टजन मौजूद रहे।
