वन महोत्सव पर बाउथ वन ब्लॉक में हुआ वृक्षारोपण, ग्रामीणों और छात्रों ने लिया उत्साहपूर्वक भाग___________

लोकसत्ता भारत
चेतन जैन
जसवंतनगर। वन महोत्सव के अवसर पर बुधवार को बसरेहर रेंज के गाँव बाउथ वन ब्लॉक में जनभागीदारी योजना के तहत वृक्षारोपण एवं जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर क्षेत्र के ग्रामीणों, जनप्रतिनिधियों और विद्यालयी छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भागीदारी की।
कार्यक्रम का शुभारंभ भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष संजय मिश्रा ने बतौर मुख्य अतिथि किया। उनके साथ पूर्व मंडल अध्यक्ष सुग्रीव धाकरे, ग्राम प्रधान बाउथ और बीबामऊ भी मौजूद रहे। वक्ताओं ने पर्यावरण संरक्षण की आवश्यकता पर बल देते हुए अधिक से अधिक वृक्षारोपण की अपील की।
कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने भी पौधरोपण कर पर्यावरण के प्रति अपनी जागरूकता प्रदर्शित की। विद्यालय के शिक्षकों और ग्रामीण महिलाओं की उपस्थिति से कार्यक्रम में उत्साह का वातावरण रहा।वन विभाग की ओर से क्षेत्रीय वनाधिकारी अमित कुमार सिंह सिसोदिया,उप क्षेत्रीय वनाधिकारी अजीत पाल सिंह शिकारवार,बलरई थाना प्रभारी निरीक्षक दिवाकर सरोज व वन दरोगा श्रीनिवास पांडेय, ज्ञानेश कुमार एवं वन रक्षक सचिन कुमार सहित विभागीय स्टाफ मौजूद रहा।कार्यक्रम का संचालन उप क्षेत्रीय वन अधिकारी अजीत पाल सिंह ने किया। समापन पर क्षेत्रीय वनाधिकारी अमित कुमार सिंह ने सभी प्रतिभागियों को उनके सहयोग के लिए धन्यवाद देते हुए वृक्षों की देखभाल का संकल्प दिलाया।