हमीरपुर में जूती कारीगर की धारदार हथियार से गला रेतकर की गई हत्या से मचा हडकंप,…।।

हमीरपुर में अधेड शख्स की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या,मचा हडकंप…।।
हमीरपुर-:यूपी के हमीरपुर जिले में एक अधेड शख्स की हत्या से इलाके में हडकंप मच गया…लहुलुहान हालत में पडे इस शव को देखकर परिजनों ने पुलिस को सूचना दी,सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस फील्ड यूनिट टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही शुरू की….इधर जानकारी होते ही सीओ सदर सहित अपर एसपी ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर बारीकी से जांच पडताल की है …।।
दरअसल यह पूरा मामले सुमेरपुर थाना कस्बे केवार्ड नं 3 अंबेडकर नगर इलाके का है….यहां रहने वाले रामबिहारी उम्र करीब 60 वर्ष पुत्र चंगू का आज तडके उसी के घर बाहर चबूतरे में लहुलुहान हालत में शव पडा देख इलाके में हडकंप मच गया…. परिजनों ने जब देखा तब उनके होश उड़ गए और फिर इस घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गई…मौके पर फील्ड यूनिट टीम के साथ पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्यवाही शुरू की… इधर सीओ सदर राजेश कमल और अपर एसपी मनोज गुप्ता ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर बारीकी से तहकीकात की है अपर एसपी ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है….घटना के जल्द खुलासे के लिए पुलिस टीमों का गठन किया गया है…. परिजनों से तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जाएगी…।।
पुलिस से जानकारी करने पर पता हुआ कि मृतक अकेले ही अपने घर में रह रहा था व उसके पुत्र वर्तमान समय में दिल्ली में रह रहें हैं जिनको इस घटना की सूचना दे दी गई है….प्रथम दृष्टया देखने पर मृतक के सिर के पीछे चोट के निशान पाये गए है…पुलिस टीम का गठन कर दिया गया है संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है… मृतक के शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भरवाते हुए पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया जा रहा है..परिजनों से तहरीर प्राप्त कर अग्रिम आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जायेगी…।।
मृतक के भाई रामविलास और भतीजे शिवपूजन ने बताया कि रामबिहारी पेशे से जूती कारीगर है…वह कस्बे में अकेला ही रहता था…और वर्षों से वह यहां जूती का कारोबार कर रहा था…उसकी पत्नी अपने पांच बेटों के साथ दिल्ली में रहती है…बेटे प्राइवेट नौकरी करते हैं….गुरुवार की रात को खाना पीना करने के बाद वह अपने घर में सोया था…और शुक्रवार की सुबह घर के बाहर उसका शव मिला है….पूंछतांछ में परिजनों ने यह भी कहा कि हमारी किसी से कोई दुश्मनी नही है….आखिर उसकी हत्या किसने की यह कह पाना बडा मुश्किल है…।।