ट्यूबवेल में सो रहे बुजुर्ग किसान की धारदार हथियार से हत्या,मचा हडकंप,…।।

 ट्यूबवेल में सो रहे बुजुर्ग किसान की धारदार हथियार से हत्या,मचा हडकंप,…।।

ट्यूबवेल में सो रहे बुजुर्ग किसान की धारदार हथियार से हत्या,मचा हडकंप,…।।

हमीरपुर-:यूपी के हमीरपुर जिले में ट्यूबवेल में सो रहे एक बुजुर्ग किसान की दिनदहाड़े अज्ञात हत्यारों ने धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी….जब परिजनों ने इस बुजुर्ग के शव को लहुलुहान हालत में देखा तब उनके होश उड़ गए और फिर इस घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई…सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस फील्ड यूनिट और डाग स्क्वायड टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर इस मामले की तहकीकात शुरू कर दी…।।

   दरअसल यह पूरा मामला राठ कोतवाली क्षेत्र के चिल्ली गांव का है…गांव निवासी किसान विजय बहादुर राजपूत उम्र करीब(68) वर्ष पुत्र स्वर्गीय स्वामी प्रसाद हर रोज की भांति अपने ट्यूबवेल में सोया हुआ था तभी अज्ञात हत्यारों ने दिनदहाड़े उसकी धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी….और मौके से फरार हो गए…जब परिजनों को इस घटना की जानकारी हुई तब उन्होंने पुलिस को सूचना दी…सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस डाग स्क्वायड और फील्ड यूनिट टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंची और लहुलुहान हालत में मिले इस किसान के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा साथ ही इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी… घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के उच्चाधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे हैं…और इन अधिकारियों ने भी बरीकी से तहकीकात की है…इधर घटना के बाद नाराज हुए परिजनों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे जाम कर हंगामा किया… तब मौके पर पहुंचे अपर एसपी ने कार्यवाही का आश्वासन देकर उन्हें समझा बुझाकर हंगामा शांत कराया है…।।

   घटनास्थल पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक मनोज गुप्ता ने बताया कि चिल्ली गांव में एक किसान की हत्या की सूचना पुलिस को मिली थी…पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है..परिजनों से तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जाएगी…।।

   आपको बता दें कि यह वही चिल्ली गांव है जहां विगत महीने चोरी की नियत से एक घर में घुसे हत्यारे ने दंपति पर जानलेवा हमला किया था…जिसमें पत्नी को इस हत्यारे ने मौत के घाट उतार दिया था जबकि पति को गंभीर रूप से लहुलुहान कर यह हत्यारा मौके से फरार हुआ था…हालांकि पुलिस ने कुछ दिनों बाद इस हत्यारे को गिरफ्तार कर जेल भेजा था….गांव के लोगों का कहना है कि यह गांव जुआं खेलने का नामी गढ बन चुका है…यही कारण है कि यहां चोरी,हत्या और लूटपाट जैसी घटनाएं अक्सर होती हैं…जिस पर यहां की पुलिस रोक नही लगा पा रही है…यही वजह है कि ऐसी घटनाएं यहां अक्सर देखने को मिलती हैं…गांव वालों यहां तक कहा कि यह सब देख देख कर वह अब डरे हुए हैं… लगता है गांव छोडकर कहीं और जाकर जीवन यापन किया जाए….।।

BK Ojha

Related post