Beyond the Bonus Maximizing Your Chances to Win Big with spingranny’s Exclusive Features.
व्यापार मंडल ने निवर्तमान थाना प्रभारी रामसहाय सिंह को दी भावभीनी विदाई
______________
लोकसत्ता भारत
चेतन जैन
व्यापार मंडल ने निवर्तमान थाना प्रभारी रामसहाय सिंह को दी भावभीनी विदाई
निर्विवाद कार्यकाल की सराहना, कानून-व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए जताया आभार
जसवंतनगर। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल नगर इकाई के तत्वावधान में हाईवे स्थित विराट होटल में आयोजित एक समारोह में निवर्तमान थाना प्रभारी निरीक्षक रामसहाय सिंह को भावभीनी विदाई दी गई।
नगर कोतवाली में उनके एक वर्ष एक माह से अधिक के निर्विवाद और उल्लेखनीय कार्यकाल को याद करते हुए उन्हें माल्यार्पण कर तथा प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर नगर अध्यक्ष रामकुमार गुप्ता ने कहा, “अपने पूरे कार्यकाल में आपने व्यापारी वर्ग के हितों की रक्षा की और कभी किसी पर अन्याय नहीं होने दिया। अगर कहीं कोई समस्या आई भी, तो आपने तुरंत कानूनी ढंग से उसका समाधान किया। कानून व्यवस्था को मजबूत बनाकर आपने नगर को भयमुक्त माहौल प्रदान किया।”
जिला उपाध्यक्ष राजीव माथुर ने कहा, “आपके कार्यकाल में पुलिस रात-दिन नगर के प्रमुख चौराहों और गलियों में सक्रिय रही। जिससे असामाजिक तत्वों में भय और आम जनता में सुरक्षा की भावना बनी रही।” उन्होंने निवर्तमान निरीक्षक के उज्जवल भविष्य की कामना भी की।
इस विदाई समारोह में नगर सचिव अभिषेक पोरवाल, वित्त सचिव संजय जैन, संगठन मंत्री नीरज दुबे, होटल प्रबंधक देव चौधरी, रणवीर, पंकज दुबे, टिंकू, गोलू समेत नगर के अनेक व्यापारी, समाजसेवी, प्रबुद्धजन एवं हाथठेले वाले शामिल हुए।
