जालौन से प्रारम्भ हुई श्री मेहंदीपुर बालाजी धाम की तृतीय पैदल यात्रा——

 जालौन से प्रारम्भ हुई श्री मेहंदीपुर बालाजी धाम की तृतीय पैदल यात्रा——

लोकसत्ता भारत

चेतन जैन



16 अगस्त से शुरू हुई 400 किमी की आस्था यात्रा

जसवंतनगर। आस्था और श्रद्धा का प्रतीक बन चुकी श्री मेहंदीपुर बालाजी धाम की तृतीय हनुमत मिलन पैदल यात्रा का शुभारंभ जालौन जनपद के कस्बा कुठौंद से किया गया। यह 400 किलोमीटर लंबी यात्रा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी हजारों भक्तों के जोश और उमंग के बीच 16 अगस्त से शुरू हुई है, जो 26 अगस्त को राजस्थान स्थित श्री मेहंदीपुर बालाजी धाम पहुंचकर सवामणि भोग अर्पण और विशेष पूजा-अर्चना के साथ पूर्ण होगी।

यात्रा की प्रेरणा स्वर्गीय नीरज गुप्ता ने दी थी, जिनकी स्मृति में यह यात्रा लगातार आयोजित की जा रही है। सोमवार की रात श्रद्धालुओं का पड़ाव जसवंतनगर नगर स्थित क्लब में रहा। मंगलवार सुबह संकट मोचन गायत्री माता मंदिर में विधिविधान से पूजा-अर्चना और भव्य शोभायात्रा निकाली गई। नगर भ्रमण के दौरान हजारों श्रद्धालु शामिल हुए और जगह-जगह पर भक्तों का स्वागत किया गया। जिले के कई जनप्रतिनिधियों ने भी पहुंचकर पैदल यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं का उत्साहवर्धन किया।

यहाँ जसवंत नगर क्लब मे रात्रि विश्राम को रुकी यात्रा का प्रबंध क्लब के मेनेजिंग डारेक्टर रवियदुवंशी द्वारा की गयी

यात्रा में इस बार एक सैकड़ा से अधिक भक्त बाबा बालाजी के जयकारों के साथ शामिल हुए हैं। डमरू, झाल और नगाड़ों की गूंज के बीच भक्तजन “बोलो बजरंगबली की जय” का उद्घोष करते हुए यात्रा मार्ग पर बढ़ते नजर आए। श्रद्धालुओं का कहना है कि यह यात्रा सिर्फ धार्मिक आयोजन नहीं बल्कि सामाजिक एकता और भाईचारे का संदेश भी देती है।

श्री हनुमत मिलन पैदल यात्रा समिति 2025 का गठन इस प्रकार है – यात्रा मार्गदर्शक: श्रीकांत दुबे (बावली), यात्रा संरक्षक: गौतम त्रिपाठी (नाहिली), यात्रा प्रभारी: लाले महाराज (उरई), यात्रा प्रमुख: दम्मू दीक्षित (नवादा), अध्यक्ष: विनय त्रिपाठी (करतलापुर), उपाध्यक्ष: सौरभ पाण्डेय (कुरौली) व शैलेश गुप्ता (कुठौंद), कोषाध्यक्ष: अनिल त्रिपाठी (अतीश महाराज कुठौंद), सह-कोषाध्यक्ष: अन्नू मिश्रा (कुठौंद), सोशल मीडिया प्रभारी: राजा तिवारी सेवक (पंडितपुर)।सदस्यगणों में मनीष द्विवेदी, विकास दुबे (खेरा), संतोष चतुर्वेदी (नकेलपुरा), पंकज तिवारी (कुठौंद), कल्लू दीक्षित (नवादा), अभी दीक्षित (आलमपुर), मोहित दुबे (करतलापुर), हरिओम अवस्थी (जलालपुरा), राजू तिवारी (कुठौंद) और विमल मिश्रा शामिल हैं।समिति ने बताया कि इस यात्रा से श्रद्धालुओं को न केवल धार्मिक शांति मिलती है, बल्कि यह उनके जीवन में अनुशासन और आत्मबल को भी बढ़ाती है। उन्होंने कहा कि कोई भी भक्त यदि यात्रा समिति का हिस्सा बनना चाहता है तो वह अपना नाम समिति में दर्ज करा सकता है।
यह यात्रा जसवंतनगर क्षेत्र ही नहीं, बल्कि पूरे जिले में चर्चा का विषय बनी हुई है और जगह-जगह भक्तों के स्वागत की तैयारियां चल रही हैं।

रात्रि विश्राम जसवंतनगर क्लब  मे उपस्थित पैदल यात्री

Chetan Jain

Related post