कंस वध और श्रीकृष्ण-रुक्मिणी विवाह की कथा से सराय भूपत में गूंजा भक्ति भाव

 कंस वध और श्रीकृष्ण-रुक्मिणी विवाह की कथा से सराय भूपत में गूंजा भक्ति भाव

___________________________

लोकसत्ता भारत

चेतन जैन

जसवंतनगर (इटावा)।
ब्लॉक क्षेत्र की ग्राम पंचायत सराय भूपत कटेखेड़ा में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के दौरान कंस वध और भगवान श्रीकृष्ण एवं रुक्मिणी विवाह की दिव्य कथा ने श्रद्धालुओं को भक्ति रस में सराबोर कर दिया। कथा वाचक विनय शास्त्री महाराज की मधुर वाणी और सजीव वर्णन ने उपस्थित जनसमूह को अध्यात्म में डुबो दिया।

कथा का सबसे आकर्षक और भावविभोर करने वाला क्षण तब आया जब भगवान श्रीकृष्ण और रुक्मिणी के विवाह का विस्तार से वर्णन किया गया। श्रद्धालु विवाह प्रसंग के साक्षी बनकर भाव-विभोर हो उठे। कथा समापन पर भक्तों ने श्रीकृष्ण स्तुति और आरती का सामूहिक गायन कर पूरे वातावरण को भक्ति से भर दिया।

ग्रामवासियों ने किया भव्य स्वागत

कथावाचक विनय शास्त्री का ग्रामवासियों ने फूल-मालाओं और शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया। इस मौके पर सराय भूपत के प्रधानपति रमेश यादव ने मंच पर आकर उनका अभिनंदन किया।

अंशुल यादव, सुमित, हिमांशु यादव और भोले यादव ने कलश लेकर आई कन्याओं को उपहार देकर सम्मानित किया।
सौरभ यादव, नीरज यादव, सतेंद्र यादव, सुधीर यादव, शैलेन्द्र यादव, दिलीप यादव, टीटू यादव, नरेंद्र यादव सहित कई लोगों ने कथावाचक का स्वागत कर धर्म आयोजन को सफल बनाया।

ग्राम की गरिमामयी उपस्थिति

कथा में ग्राम प्रधान वीना यादव, जैनपुर नागर की प्रधान उर्मिला यादव, सुभाष यादव, सत्यवीर यादव, डॉ. गिरीश यादव, अजीत यादव, रवि यादव (टमाटर), रामौतार, नरेश डीलर, महेश डीलर, श्यामवीर यादव, सनोज यादव, विनतीराम यादव, पवन यादव, सेवाराम यादव, जमुना प्रसाद यादव, अनिल यादव, अभिषेक आजाद आदि की उपस्थिति विशेष रूप से उल्लेखनीय रही।

26 जून को भंडारे का आमंत्रण

कार्यक्रम के समापन पर परीक्षित जगदीश यादव एवं साहूकार ने सभी ग्रामवासियों का आभार व्यक्त किया और 26 जून को आयोजित भंडारे में आसपास के सभी क्षेत्रवासियों को आमंत्रित किया।

Chetan Jain

Related post