जसवंतनगर में बारावफात का जुलूस परंपरागत तरीके से निकाला गया

 जसवंतनगर में बारावफात का जुलूस परंपरागत तरीके से निकाला गया

——–

लोकसत्ता भारत

जसवंतनगर में बारावफात का जुलूस परंपरागत तरीके से निकाला गया
—-
चेतन जैन
जसवंतनगर/इटावा
पैग़ंबर-ए-इस्लाम हज़रत मोहम्मद सलल्लाहु अलैहि वसल्लम के यौमे विलादत (ईद-ए-मिलादुन्नबी) के उपलक्ष्य में शुक्रवार को नगर में बारावफात का जुलूस (जुलूस-ए-मोहम्मदी) बड़े ही अनुशासन और परंपरागत तरीके से निकाला गया।
जुलूस की शुरुआत सराय खाम स्थित मदरसा मिसवाहुल उलूम से हुई, जो नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए लुधपुरा तिराहे से वापस लौटा। इस दौरान विभिन्न मुस्लिम तंजीमों और हजारों की संख्या में लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
जुलूस में युवाओं ने एक जैसे परिधानों और शाही पगड़ी के साथ उपस्थिति दर्ज कराई, वहीं छोटे-छोटे बच्चों के इस्लामिक परिधानों और लहराते झंडों से नगर का वातावरण धार्मिक रंग में रंग गया। जगह-जगह लंगर का आयोजन किया गया तथा लगभग एक दर्जन डीजे व ठेले भी साथ रहे।
जुलूस-ए-मोहम्मदी में ईदगाह इमाम, पेश जिला इटावा पेश इमाम मौलाना कमालुद्दीन अशरफी,  हाफिज समीउद्दीन, हाफिज फरहान,ऑल इंडिया उलेमा मशाइख बोर्ड के शहर अध्यक्ष अब्दुल्ला, सभासद मोहम्मद फारूक, पूर्व सभासद मोहम्मद जहीर, पाक मु 0मोहम्मद राशिद सिद्दीकी, मोहम्मद नईम, इमरान फारूखी समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि हाजी मोहम्मद शमीम, विधायक प्रतिनिधि ठाकुर अजेन्द्र सिंह, जिला सचिव जितेन्द्र यादव मोना,पालिका अध्यक्ष सत्य नारायण शंखवार, समाजसेवी भागीरथ यादव सहित अन्य लोगों ने मौलाना कलामुद्दीन का माल्यार्पण कर इस्तकबाल किया।
नगर प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहा। जुलूस के दौरान पुलिस व्यवस्था चाक-चौबंद रही। क्षेत्राधिकारी आयुषी सिंह और थाना प्रभारी निरीक्षक संजय सिंह पुलिस बल के साथ लगातार गश्त करते नजर आए।

Chetan Jain

Related post