Απολαύστε την αδρεναλίνη της τύχης με τα 500+ παιχνίδια που προσφέρει το spin macho και διεκδικήστε
कर करेत्तर एवं राजस्व कार्यो की मासिक समीक्षा बैठक डीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई …।।
कर करेत्तर एवं राजस्व कार्यो की मासिक समीक्षा बैठक सम्पन्नः- जिलाधिकारी
हमीरपुर-:11 जून 2025
कर करेत्तर एवं राजस्व कार्यो की मासिक समीक्षा बैठक जिलाधिकारी घनश्याम मीना की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित डॉ एपीजे अब्दुल कलाम सभागार कक्ष में संपन्न हुई…बैठक में जिलाधिकारी ने वाणिज्य कर विभाग स्टांप एवं पंजीयन विभाग आबकारी विभाग ,परिवहन विभाग, वन विभाग खनन विभाग ,विद्युत विभाग मंडी समिति ,नगरीय निकायों की वसूली की समीक्षा की तथा लक्ष्य के सापेक्ष वसूली को प्राप्त करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि कर करेत्तर से संबंधित सभी विभागों द्वारा प्रवर्तन कार्यों को बढ़ाया जाए तथा वर्तमान वित्तीय वर्ष के अंतर्गत वसूली का जो लक्ष्य प्राप्त हुआ है उसको समयबद्ध ढंग से पूर्ण किया जाए । जिलाधिकारी ने कहा कि सभी विभाग मुख्यमंत्री डैशबोर्ड में विभागीय योजनाओं की प्रगति की नियमित रूप से मॉनिटरिंग करे किसी भी विभाग की लापरवाही से सीएम डैशबोर्ड में जनपद की रैंक प्रभावित न होने पाए…।।
राजस्व कार्यों की समीक्षा में जिलाधिकारी ने कहा कि राजस्व विवादों एवं भूमि विवादों का युद्ध स्तर पर गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण हो। 05 वर्ष से अधिक पुराने वादों का शत प्रतिशत निस्तारण कर दिया जाय। न्यायालयों एवं विभिन्न आयोगों के पेंडिंग कार्य शीघ्र निस्तारित किए जाएं । उन्होंने कहा कि खतौनी ,खसरा ,वरासत ,अमल दरामद के पेंडिंग कार्यों को समयबद्ध ढंग से निस्तारित करें तथा सभी वरासत समय से दर्ज हो । कहा कि सभी अमीनो के वसूली के कार्यों की नियमित रूप से समीक्षा की जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि आय ,जाति ,निवास संबंधी प्रमाण पत्रों को समयबद्ध ढंग से बनाया जाए तथा आईजीआरएस ,मुख्यमंत्री हेल्पलाइन संदर्भ का नियमित रूप से मॉनिटरिंग की जाए, इनके अंतर्गत प्राप्त होने वाली शिकायतों को गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण किया जाए, शिकायतों के निस्तारण के पश्चात लाभार्थियों से फीडबैक भी लिया जाए , किसी भी दशा में शिकायत डिफाल्टर संदर्भ की श्रेणी में ना आने पाए ।
बैठक में एडीएम (वित्त एवं राजस्व), अपर जिलाधिकारी (न्यायिक), अपर जिलाधिकारी (नमामि गंगे), एसडीएम व तहसीलदार, उपायुक्त वाणिज्यकर ,एआरटीओ तथा अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे…।।
