स्कूल मर्जर आदेश का शिक्षकों ने किया विरोध, 27 जून को मुख्यमंत्री को सौंपा जाएगा ज्ञापन_____________________

 स्कूल मर्जर आदेश का शिक्षकों ने किया विरोध, 27 जून को मुख्यमंत्री को सौंपा जाएगा ज्ञापन_____________________

लोकसत्ता भारत

चेतन जैन
इटावा।
शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशक, रसोइया कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के प्रांतीय आह्वान पर जनपद इटावा में जोरदार विरोध दर्ज किया गया। इसी क्रम में जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष गौरव पाठक के आवास पर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें जनपद के समस्त शिक्षक संगठनों ने विद्यालय विलय (School Merger) के आदेश का एक सुर में विरोध किया।

बैठक में यह निर्णय लिया गया कि 27 जून 2025 को दोपहर 12:45 बजे जनपद के प्रत्येक ब्लॉक संसाधन केंद्र (BRC) पर खंड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा जाएगा।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष संजय द्विवेदी ने कहा कि विद्यालय विलय का निर्णय शिक्षकों, छात्रों और अभिभावकों सभी के हितों के विरुद्ध है और इसे हर स्तर पर चुनौती दी जाएगी।

इस अवसर पर कई प्रमुख शिक्षक संगठन प्रतिनिधि जिनमें प्रमुख रूप से

आलोक चौहान – जिला उपाध्यक्ष, विशिष्ट बीटीसी संघ

शौकीन सिंह यादव – जिला संयोजक, टीचर्स सेल्फ केयर टीम (TSCT)

हरगोविंद नायक – सह संयोजक, TSCT

अजय यादव – जिला अध्यक्ष, अटेवा

राजेश जादौन – पर्यवेक्षक

रविंद्र गुप्ता – जिलाध्यक्ष, यूटा

अर्चना चौधरी – जिला महामंत्री, महिला शिक्षक संघ

सर्वजीत सिंह भदौरिया – जिलाध्यक्ष, पीएसपीएसए

राहुल शाक्य – जिला महामंत्री, अनुदेशक संघ

आर. डी. सागर – जिला मीडिया प्रभारी, शिक्षामित्र संघ

संजीव यादव – जिलाध्यक्ष, प्राथमिक शिक्षक संघ

प्रदुम्न कश्यप, राजवीर सिंह, संजीव यादव – अंतर्जनपदीय शिक्षक संघ से जुड़े प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित हुए


सभी वक्ताओं ने एक स्वर में कहा कि अगर सरकार ने स्कूल मर्जर का आदेश वापस नहीं लिया तो आगे और उग्र आंदोलन की रणनीति बनाई

Chetan Jain

Related post