Jouw kans op pure spanning en winst wacht bij winoui casino!
परिषदीय विद्यालयों में समर कैंप का हुआ समापन, बच्चों की छुट्टियां बनीं यादगार_______________
लोक सत्ता भारत
चेतन जैन
परिषदीय विद्यालयों में समर कैंप का हुआ समापन, बच्चों की छुट्टियां बनीं यादगार
सैफई ( इटावा) । बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा पहली बार प्रदेश के समस्त उच्च प्राथमिक एवं कंपोजिट परिषदीय विद्यालयों में कराए गए समर कैंप का मंगलवार को समापन हो गया। विकासखंड सैफई के खंड शिक्षा अधिकारी नवाब वर्मा ने बताया कि इन समर कैंपों की शुरुआत 21 मई 2025 को की गई थी। विकासखंड के कुल 40 विद्यालयों में यह कैंप आयोजित किए गए, जिनमें कक्षा छह से आठ तक के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कैंप का संचालन हर कार्य दिवस सुबह सात बजे से दस बजे तक किया गया। विभाग द्वारा जारी गतिविधि कैलेंडर के अनुसार छात्रों को योग, इंडोर-आउटडोर गेम्स, क्राफ्ट और आनंददायक शिक्षण गतिविधियों से जोड़ा गया। कैंप के दौरान बच्चों को मौसमी फल, चना, गुड़ आदि का भी वितरण किया गया, जिससे उन्हें अतिरिक्त पोषण मिला।
खंड शिक्षा अधिकारी नवाब वर्मा ने समापन अवसर पर कंपोजिट विद्यालय सैफई में पहुंचकर बच्चों को प्रोत्साहित किया और जीवन कौशल से जुड़े अनुभव साझा किए। उन्होंने बच्चों के अभिभावकों को भी शिक्षा के महत्व की जानकारी देते हुए बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रेरित किया। खंड के समस्त उच्च प्राथमिक और कंपोजिट विद्यालयों में यह समर कैंप सफलतापूर्वक संपन्न हुए, जो बच्चों के लिए न सिर्फ सीखने का अवसर बने, बल्कि गर्मी की छुट्टियों को भी यादगार बना गए।
