Alege-ți norocul și lasă plinko să-ți dezvăluie câștiguri spectaculoase la fiecare coborâre a bilei!
राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में समर कैंप का भव्य समापन, प्रतिभागी छात्राएं सम्मानित_______
लोक सत्ता भारत
चेतन जैन
राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में समर कैंप का भव्य समापन, प्रतिभागी छात्राएं सम्मानित
जसवंतनगर।राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में चल रहे 21 दिवसीय समर कैंप का समापन मंगलवार को उत्साहपूर्ण वातावरण में हुआ। इस अवसर पर छात्राओं की प्रतिभा, कौशल और रचनात्मकता की रंगारंग प्रस्तुति ने सभी का मन मोह लिया। कैंप में भाग लेने वाली मेधावी व विजेता छात्राओं को मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ. अंजना पुरवार एवं विशिष्ट अतिथि समाजसेवी प्रेम कुमार शाक्य ने सरस्वती प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया। कार्यक्रम की शुरुआत में छात्राओं ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत और देशभक्ति से ओतप्रोत गीत “हम इंडिया वाले” की प्रस्तुति दी, जिसे उपस्थित अतिथियों और दर्शकों ने सराहा।
इसके पश्चात छात्राओं द्वारा तैयार किए गए हस्तशिल्प उत्पादों, कलाकृतियों और पोस्टरों की प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसे अतिथियों ने सराहते हुए कहा कि यह शिविर छात्राओं में आत्मविश्वास और सृजनात्मकता को विकसित करने का एक सशक्त माध्यम बना है।
मुख्य अतिथि डॉ. अंजना पुरवार ने छात्राओं को अपने लक्ष्य के प्रति समर्पण और अनुशासन के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा दी, वहीं प्रेम कुमार शाक्य ने कहा कि ऐसे कैंप विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक हैं।
कॉलेज की प्रधानाचार्या प्रज्ञा ने अपने संबोधन में बताया कि इस समर कैंप में छात्राओं ने न केवल रचनात्मकता सीखी बल्कि सहयोग, नेतृत्व और आत्मविश्वास भी विकसित किया।
शिक्षिका डिंपल पालीवाल ने शिविर की गतिविधियों में प्रमुख भूमिका निभाते हुए छात्राओं की प्रतिभा को संवारने में विशेष योगदान दिया।
मनोज कुमार ने भी छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय की समस्त शिक्षिकाएं, अभिभावकगण तथा क्षेत्रीय गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहे।
फोटो:-सम्मानित होतीं छात्राएं व प्रस्तुतियां देतीं शिविरार्थी छात्राएं।
