Beyond the Bets Elevate Your Gameplay & Conquer the spin granny Strategy for Consistent Wins.
डीएवी एनयूपीपीएल पब्लिक स्कूल में तीन दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफल समापन
घाटमपुर (कानपुर नगर), 21 जून 2025 —
डीएवी एनयूपीपीएल पब्लिक स्कूल, घाटमपुर में आयोजित तीन दिवसीय प्रारंभिक शिक्षा विकास कार्यक्रम (Early Education Development Programme – EEDP), जो कि कैपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम (CBP) का प्रथम चरण था, आज उत्साहपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रतिभागियों को समृद्ध, सशक्त और प्रेरित कर गया, जिससे वे कक्षा में नई शिक्षण रणनीतियाँ लागू करने के लिए उत्साहित हुए।
यह कार्यक्रम डीएवी सेंटर फॉर अकैडमिक एक्सीलेंस, डीएवीसीएमसी, नई दिल्ली के क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र के तत्वावधान में आयोजित किया गया, जिसमें प्री-प्राइमरी शिक्षकों के कौशल विकास पर विशेष ध्यान केंद्रित किया गया। सत्रों में बाल मनोविज्ञान, समावेशी शिक्षा, कक्षा व्यवहार प्रबंधन, और नवाचारी शिक्षण पद्धतियों जैसे विषयों पर गहन चर्चा हुई।
समापन सत्र इस समृद्ध शिक्षण यात्रा का एक भावनात्मक और चिंतनशील पड़ाव रहा। विद्यालय की प्रधानाचार्या एवं प्रशिक्षण टीम प्रमुख श्रीमती प्रियंका गौर ने सभी प्रशिक्षकों, प्रतिभागियों और आयोजन समिति के सदस्यों को उनके उत्साही सहयोग और समर्पण के लिए हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने सभी शिक्षकों से आग्रह किया कि वे इस प्रशिक्षण में सीखी गई बातों को कक्षा में क्रियान्वित करें और हर बच्चे के लिए सीखने की प्रक्रिया को आनंददायक और सार्थक बनाएं।
प्रतिभागियों ने भी अत्यंत उत्साह से अपने अनुभव और सीख साझा किए, जिनमें स्पष्ट समझ, व्यावहारिक रणनीतियाँ और समावेशी एवं रचनात्मक शिक्षण के लिए बढ़ी हुई प्रेरणा प्रमुख रहीं।
दिन का विशेष आकर्षण रहा प्रशिक्षुओं द्वारा प्रस्तुत की गई रचनात्मक समूह गतिविधियाँ, जिनमें उन्होंने प्रशिक्षण के दौरान विकसित की गई शिक्षण विधियों को साझा किया। इन प्रस्तुतियों में उनकी सामूहिक भावना, ऊर्जा और कल्पनाशीलता स्पष्ट रूप से देखने को मिली।
विद्यालय परिवार की ओर से श्री आनंद स्वरूप सारस्वत, विद्यालय प्रबंधक, एआरओ ज़ोन बी तथा कार्यक्रम समन्वयक, को उनके निरंतर मार्गदर्शन, परामर्श और दूरदृष्टि के लिए हार्दिक आभार प्रकट किया गया, जिनके प्रयासों ने इस प्रशिक्षण को सफल बनाने की नींव रखी।
साथ ही, श्री कौशिक भर, मानव संसाधन प्रमुख, एनयूपीपीएल, और श्री एस. दुरई कुमार, सीईओ, एनयूपीपीएल तथा चेयरमैन, डीएवी एनयूपीपीएल पब्लिक स्कूल, के प्रति भी आभार व्यक्त किया गया, जिनका शिक्षक सशक्तिकरण में अटूट विश्वास और सहयोग विद्यालय की हर शैक्षिक पहल को प्रेरणा प्रदान करता है। यद्यपि वे सत्र में भौतिक रूप से उपस्थित नहीं हो सके, फिर भी उनका दूरदर्शी नेतृत्व हर कदम पर मार्गदर्शक बना हुआ है।
मास्टर ट्रेनर्स – श्रीमती रंजना मिश्रा, श्रीमती भावना चौहान, श्रीमती मानवी शर्मा, श्रीमती कोमल चौधरी, श्री विभांशु विक्रम सिंह तथा सुश्री रफ़त – को भी विशेष धन्यवाद दिया गया, जिन्होंने प्रशिक्षण के दौरान समृद्ध, संवादात्मक और प्रभावशाली सत्रों का संचालन कर इसे अत्यंत रोचक एवं परिवर्तनकारी बना दिया।
जैसे ही कार्यक्रम संपन्न हुआ, वातावरण आभार, सौहार्द और एक साझा प्रतिबद्धता से भर गया – कि हम सभी मिलकर अपने नन्हें विद्यार्थियों को प्रेम, धैर्य और नवाचार के साथ शिक्षित करने हेतु समर्पित हैं।
