जसवंतनगर की विश्व प्रसिद्ध रामलीला में दुर्मुख वध कुम्भकर्ण वध
जनपदीय खेल प्रतियोगिता में जसवंत नगर के छात्रों का दमदार प्रदर्शन___

लोकसत्ता भारत
चेतन जैन
जनपदीय खेल प्रतियोगिता में जसवंत नगर के छात्रों का दमदार प्रदर्शन
कई खिलाड़ियों का प्रांत स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन
जसवंत नगर। विद्या भारती जन शिक्षा समिति के तत्वावधान में दादा शिवकुमार सरस्वती शिशु मंदिर में आयोजित जनपदीय स्तरीय खेल प्रतियोगिता में सरस्वती शिशु मंदिर जसवंत नगर के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर जिले में विद्यालय का नाम रोशन किया।
इस अवसर पर समिति के संभाग निरीक्षक विजय शंकर जी एवं बसरेहर विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य प्रभु दयाल जी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
इस दौरान सरस्वती शिशु मंदिर जसवंत नगर,सरस्वती शिशु मंदिर कुंडेश्वर,सरस्वती विद्या मंदिर बसरेहर,सरस्वती शिशु मंदिर कुडरे की टीमों ने प्रतिभाग किया.
प्रतियोगिता मे 100 मीटर दौड़
देव – जसवंत नगर आर्यन – कुंडेश्वर200 मीटर दौड़
शिवेक एवं अयान – जसवंत नगर अरमान यादव – बसरेहर
भाला फेंक साहिल – कुंडेश्वर कनस – जसवंत नगर
ऊँची कूद प्रिंस दुबे – बसरेहर अनुज – कुंडेश्वर सूरज – जसवंत नगर रहे प्रतियोगिता मे उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर देव, शिवेक, अयान, साहिल, अनुज, नैतिक, प्रिंस दुबे और अरमान यादव सहित कई खिलाड़ियों का चयन प्रांत स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है।
कार्यक्रम के मुख्य मुख्य अतिथि रहे विजय शंकर ने कहा—
“छात्रों ने अनुशासन, मेहनत और लगन से खेल प्रतिभा का परिचय दिया है। खेल न केवल शारीरिक विकास बल्कि टीमवर्क और नेतृत्व क्षमता को भी मजबूत करता है।”
विद्यालय के प्रधानाचार्य अमित यादव ने विजेता छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि यह सफलता छात्रों की मेहनत और खेल भावना का परिणाम है। सभी शिक्षकों व अभिभावकों ने विजेताओं को शुभकामनाएँ दीं।

