Απολαύστε την αδρεναλίνη της τύχης με τα 500+ παιχνίδια που προσφέρει το spin macho και διεκδικήστε
सराय भूपत कटेखेड़ा में भागवत कथा सुनने पहुंचे सपा महासचिव शिवपाल सिंह यादव
_________________________लोक सत्ता भारत
चेतन जैन
कहा – “इस सरकार से जनता परेशान, महंगाई चरम पर, मजदूर बेरोजगार”
इटावा/जसवंतनगर। जसवंतनगर ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम सराय भूपत कटेखेड़ा में चल रही भागवत कथा में मुख्य अतिथि के रूप में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव, पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं जसवंतनगर विधायक शिवपाल सिंह यादव ने शिरकत की। कथा स्थल पर पहुंचने पर पूर्व प्रधान स्व. फतेह सिंह यादव के पुत्र सुभाष यादव पुजारी, प्रधानपति सत्यवीर यादव, परीक्षित जगदीश यादव, एवं यज्ञपति डॉ. गिरीश यादव ने उनका पुष्पमालाओं से भव्य स्वागत किया।
इसके अलावा जैनपुर नागर प्रधान उर्मिला यादव और सराय भूपत प्रधान वीना यादव ने उन्हें शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।
कथा के दौरान शिवपाल सिंह यादव ने कथावाचक पंडित विनय शास्त्री को बधाई देते हुए केंद्र व प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा,
> “इस सरकार से जनता त्रस्त है। महंगाई दिन-प्रतिदिन बढ़ रही है, किसान परेशान हैं, मजदूरों के पास रोजगार नहीं है और प्रशासन आम गरीबों पर अत्याचार कर रहा है। अगर सरकार वास्तव में अच्छी होती तो किसान और भी अधिक सशक्त होता, और ऐसी धार्मिक कथाएं और भव्य तरीके से आयोजित होतीं।”
उन्होंने समाज में शांति, भाईचारे और धार्मिक आयोजनों को बढ़ावा देने की बात भी कही।
इस अवसर पर सपा नेता सतेंद्र यादव, सौरभ यादव, नीरज टेंट वाले, विनती राम, डॉ. गिरीश यादव, आशाराम, अजेन्द्र सिंह गौर, श्यामवीर यादव, कुलदीप निवासई, रामगोपाल यादव, राहुल दुबे, विकास शाक्य, आलोक शाक्य, सूरजपाल कठेरिया, पूर्व प्रधान हीरालाल जाटव, दंगल सिंह चौहान, अखिलेश पंडित, रवि यादव सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे। लोगों ने “शिवपाल सिंह यादव जिंदाबाद”, “समाजवादी पार्टी जिंदाबाद” के नारों से माहौल को गूंजायमान कर दिया।
