Ekscytująca przygoda w świecie hazardu online czeka – spinmama kasyno otwiera drzwi do niezapomniany
कुंभ वायरल गर्ल’ मोनालिसा की फिल्म की शूटिंग इटावा में शुरू
___________________
लोकसत्ता भारत
चेतन जैन
‘कुंभ वायरल गर्ल’ मोनालिसा की फिल्म की शूटिंग इटावा में शुरू
इटावा, 19 जुलाई 2025।
कुंभ मेले में अपने वायरल वीडियो से सुर्खियों में आईं मोनालिसा अब बड़े परदे पर नजर आने वाली हैं। उनकी नई फिल्म की शूटिंग इटावा में शुरू हो गई है। शूटिंग के पहले दिन ही शहर में काफी उत्साह देखने को मिला, जहां बड़ी संख्या में लोग मोनालिसा की एक झलक पाने के लिए सेट के आसपास जुटे।
फिल्म के निर्माता-निर्देशक ने बताया कि इटावा की ऐतिहासिक और प्राकृतिक लोकेशन को ध्यान में रखते हुए यहां की शूटिंग प्लान की गई है। फिल्म की कहानी सामाजिक सरोकारों और महिला सशक्तिकरण पर आधारित बताई जा रही है।
मोनालिसा ने मीडिया से बातचीत में कहा, “इटावा में शूटिंग का अनुभव बेहद खास है। यहां के लोग बहुत गर्मजोशी से स्वागत कर रहे हैं।” उन्होंने कहा कि वह इस फिल्म के जरिए कुछ नया और सशक्त संदेश देना चाहती हैं।
फिल्म की यूनिट आगामी सप्ताह भर तक इटावा के विभिन्न स्थलों पर शूटिंग करेगी, जिसमें स्थानीय कलाकारों को भी अवसर देने की योजना है।
