रेल मंडी में पालिका सभासदो ने शिवपाल सिंह यादव का जन्मदिन उत्साहपूर्वक मनाया,

 रेल मंडी में पालिका सभासदो ने शिवपाल सिंह यादव का जन्मदिन उत्साहपूर्वक मनाया,

चेतन जैन पत्रकार

रेल मंडी में शिवपाल सिंह यादव का जन्मदिन उत्साहपूर्वक मनाया, पालिका सभासदों ने एकजुटता का दिया संदेश
जसवंतनगर/इटावा।
जसवंतनगर की रेल मंडी में आयोजित एक निजी कार्यक्रम के दौरान समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव का जन्मदिवस नगर पालिका सभासदों द्वारा उत्साहपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर सभासदों ने केक काटकर जन्मदिन की खुशियां साझा कीं और एक-दूसरे को मिठाई खिलाई।
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित सभासदों ने समाजवादी पार्टी की नीतियों एवं विचारधारा पर चलते हुए पद और जिम्मेदारियों के प्रति निष्ठा व ईमानदारी से कार्य करने की प्रेरणा देने की बात कही। साथ ही सभी ने वर्ष 2027 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनने के लिए एकजुट होकर कार्य करने का संकल्प लिया और संगठनात्मक एकता का परिचय दिया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से नगर पालिका सभासद
दिलीप कुमार, सुधीर यादव, भूपाल सिंह, संजीव कुमार, कमल प्रकाश, संजय कुमार, सतीश कुमार, इरफान, सत्यभान, फैजान एवं सुनील उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर शिवपाल सिंह यादव के दीर्घायु एवं स्वस्थ जीवन की कामना की।

Chetan Jain

Related post