Jouw kans op pure spanning en winst wacht bij winoui casino!
शिवपाल सिंह यादव ने होतीलाल यादव के निधन पर जताई शोक संवेदना
___________________________
लोक सत्ता भारत
चेतन जैन

शिवपाल सिंह यादव ने होतीलाल यादव के निधन पर जताई शोक संवेदना
जसवंतनगर।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं स्थानीय विधायक श्री शिवपाल सिंह यादव ने हाल ही में दिवंगत हुए होतीलाल यादव के निवास पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त की। विधायक ने परिवार के सदस्यों से भेंट कर उन्हें ढांढस बंधाया और कहा कि होतीलाल यादव समाजवादी पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता थे, जिनके निधन से पार्टी को गहरी क्षति हुई है।
श्री यादव ने कहा, “होतीलाल यादव जी जीवनपर्यंत समाजवादी विचारधारा से जुड़े रहे और संगठन के लिए निरंतर सक्रिय रहे। उनका जाना हम सभी के लिए अपूरणीय क्षति है।”
इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के नगर अध्यक्ष राहुल गुप्ता, विधायक प्रतिनिधि व पूर्व ब्लॉक प्रमुख अनुज ‘मोंटी’ यादव, विधायक प्रतिनिधि ठाकुर अजेन्द्र सिंह गौर, सपा नेता खन्ना यादव, विनोद यादव, राजपाल सिंह यादव, किसान नेता सुनील कुमार यादव सहित समाजवादी पार्टी के अनेक कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहे।
शिवपाल सिंह यादव ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और परिजनों को इस दुःखद समय में धैर्य व शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से कामना की।
बताते चलें कि होतीलाल यादव के सुपौत्र अमन यदुवंशी समाजवादी पार्टी के सक्रिय और समर्पित कार्यकर्ताओं में गिने जाते हैं, जो पार्टी के लिए तन-मन-धन से कार्य कर रहे हैं। विधायक श्री यादव ने अमन यदुवंशी को भरोसा दिलाया कि पार्टी और वे स्वयं इस दुख की घड़ी में उनके साथ खड़े हैं।
