श्रावण मास कांवड़ यात्रा हेतु यातायात डायवर्जन सूचना जारी की गयी

 श्रावण मास कांवड़ यात्रा हेतु यातायात डायवर्जन सूचना जारी की गयी

________________________

🚨 श्रावण मास कांवड़ यात्रा हेतु यातायात डायवर्जन सूचना 🚨

जनपद इटावा | दिनांक: 20-21 जुलाई 2025

श्रावण मास के दौरान कांवड़ यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु गंगाजल लेकर भगवान शिव का जलाभिषेक करते हैं। जनपद इटावा से होकर गुजरने वाले कांवड़ मार्ग को सुरक्षित एवं सुचारु बनाए रखने हेतु 20 जुलाई (रविवार) प्रातः 08:00 बजे से 21 जुलाई (सोमवार) सायं 08:00 बजे तक निम्नलिखित यातायात प्रतिबंध / डायवर्जन व्यवस्था लागू रहेगी:




🚚 भारी वाहनों हेतु डायवर्जन मार्ग:

1️⃣ फर्रुखाबाद की ओर से आने वाले भारी वाहन
👉 थाना चौबिया के करी पुलिया से → सैफई हवाई पट्टी → आईटीआई चौराहा (NH-2) → गंतव्य

2️⃣ इकदिल से फर्रुखाबाद जाने वाले भारी वाहन
👉 आईटीआई चौराहा → सैफई हवाई पट्टी → करी पुलिया → गंतव्य

3️⃣ बस स्टैंड से रोडवेज बसें (फर्रुखाबाद की ओर)
👉 चौधरी पेट्रोल पंप → SSP चौराहा → आईटीआई चौराहा → सैफई हवाई पट्टी → करी पुलिया → गंतव्य

4️⃣ मानिकपुर मोड़ से फर्रुखाबाद की ओर जाने वाले वाहन
👉 पक्का बाग अंडर ब्रिज (NH-2) → दाहिने मुड़कर → बकेवर → भरथना → गंतव्य

5️⃣ लुहन्ना चौराहा से यमुना ब्रिज की ओर जाने वाले वाहन
👉 लुहन्ना चौराहा → सांई धर्मकांटा → सराय भूपत → गंतव्य

6️⃣ चकरनगर से उदी मोड़ की ओर जाने वाले वाहन
👉 NH-2 के माध्यम से → गंतव्य (बकेवर होकर)




🚫 शहर में प्रतिबंधित मार्ग (ऑटो / ई-रिक्शा):

1️⃣ काजी पंप → साबितगंज की ओर निषेध

2️⃣ नौरंगाबाद चौराहा → साबितगंज की ओर निषेध

3️⃣ राजागंज → बल्देव चौराहा की ओर निषेध

4️⃣ रामगंज चौराहा → तहसील चौराहा / साबितगंज की ओर निषेध




🚩 कांवड़ यात्रा मार्ग विवरण:

➡️ श्रंगीरामपुर (जि. फतेहगढ़) से गंगाजल भरकर कांवड़िए
➡️ जनपद इटावा में प्रवेश – थाना ऊसराहार से → करी पुलिया → थाना चौबिया → भरथना चौराहा → गुरुतेग बहादुर ब्रिज (यू-टर्न) → साबितगंज → नया शहर → तहसील चौराहा → बल्देव चौराहा → राजागंज → पचराहा → छैराहा → टीटी तिराहा → गंतव्य (भिंड / आगरा की ओर)




🔔 महत्वपूर्ण सूचना:
कांवड़ यात्रा के दौरान भारी वाहनों के आवागमन से दुर्घटना की संभावना रहती है। सभी वाहन चालक व आमजन से अनुरोध है कि निर्देशों का पालन करें एवं सहयोग करें।

— पुलिस अधीक्षक, इटावा
— यातायात पुलिस विभाग, इटावा


Chetan Jain

Related post