महावीर वाटिका में 20 घंटे से बिजली गुल, ट्रांसफार्मर खराब होने से मचा हाहाकार

महावीर वाटिका में 20 घंटे से बिजली गुल, ट्रांसफार्मर खराब होने से मचा हाहाकार
जसवंतनगर। नगर के महावीर वाटिका क्षेत्र के जैन मुहल्ला में बीते 20 घंटे से बिजली आपूर्ति पूरी तरह ठप है। वजह है—क्षेत्र में लगा 600 केवीए का ट्रांसफार्मर जो तकनीकी खराबी के चलते खराब हो गया है। तेज धूप और भीषण गर्मी में बिजली बंद होने से स्थानीय लोग बेहद परेशान हैं। हालात यह हैं कि रातभर बिना पंखे और कूलर के बच्चे और बुजुर्ग बेहाल रहे।
स्थानीय नागरिकों ने बताया कि बिजली आपूर्ति बाधित होने की जानकारी बार-बार विद्युत विभाग को दी गई, लेकिन जेई कौशल पांडे और एसडीओ आनंद पाल की ओर से अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। केवल खानापूर्ति के लिए मिस्त्री भेजे गए, लेकिन घंटों की जांच के बाद भी बिजली बहाल नहीं हो सकी, जिससे मोहल्ले में आक्रोश का माहौल है। लोगो ने नाराजगी जताते हुए कहा,
“रात भर गर्मी में तड़पते रहे, अब दिन चढ़ते ही तपिश और बढ़ गई है। अगर शाम तक बिजली नहीं आई, तो हम सब प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे।”
इस संबंध में जेई कौशल पांडे ने जानकारी दी कि,
“महावीर वाटिका में लगे ट्रांसफार्मर की कॉइल में तकनीकी खराबी आ गई है। नया ट्रांसफार्मर आज शाम 4 बजे तक पहुंच जाएगा। उसके बाद शाम तक बिजली आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी।”
इस समस्या के मद्देनज़र स्थानीय निवासियों ने विद्युत विभाग से मांग की है कि ऐसी आपात स्थितियों में त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाए और विभाग को और अधिक जवाबदेह व सतर्क बनाया जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की परेशानी दोबारा न हो।