सिरहोल में नाबालिग की शादी पर छापा, पुलिस ने रुकवाया विवाह

सिरहोल में नाबालिग की शादी पर छापा, पुलिस ने रुकवाया विवाह
जसवंतनगर। क्षेत्र के गांव सिरहोल में सोमवार देर रात उस वक्त हड़कंप मच गया जब पुलिस व प्रशासन की टीम ने एक नाबालिग किशोरी की शादी रुकवा दी। मामला तब सामने आया जब किसी व्यक्ति ने 112 नंबर पर कॉल कर बाल विवाह की सूचना कंट्रोल रूम को दी।
सूचना मिलते ही सोमवार की रात करीब 11:30 बजे बाल संरक्षण अधिकारी सोहन गुप्ता, एएचटीयू प्रभारी अल्मा अहिरवार, जसवंतनगर थाने के उपनिरीक्षक ललित चतुर्वेदी, कांस्टेबल सनोज कुमार और महिला आरक्षी कुमारी संगम के साथ मौके पर पहुंचे। टीम ने पहुंचते ही विवाह की सभी तैयारियां रुकवा दीं और किशोरी को परिवार से अलग कर लिया।
जांच में सामने आया कि किशोरी फिरोजाबाद जिले के सिरसागंज थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली है। उसकी शादी वैदपुरा थाना क्षेत्र के गांव बर्रा निवासी 23 वर्षीय जीतू पुत्र दिनेश चंद्र के साथ कराई जा रही थी। पुलिस व बाल संरक्षण टीम ने मौके पर मौजूद लोगों को सख्त हिदायत दी और बाल विवाह की गंभीरता के बारे में जागरूक किया।किशोरी को बाल संरक्षण समिति के समक्ष पेश किया गया, जहां से उसे जांच पूरी होने तक वन स्टॉप सेंटर भेज दिया गया। बाल संरक्षण अधिकारी ने बताया कि मामले की विस्तृत जांच की जा रही है और दोषियों पर कार्रवाई के संकेत दिए हैं।