रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार करना भूल गई पुलिस,पीड़ित ने एसपी से लगाई जान-माल की सुरक्षा की गुहार…।।

रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार करना भूल गई पुलिस, पीड़ित ने एसपी से लगाई जान-माल की सुरक्षा की गुहार…।।
हमीरपुर। थाना सुमेरपुर क्षेत्र के ग्राम दरियापुर निवासी राहुल प्रजापति ने गांव के ही कुछ दबंगों द्वारा उसके घर में घुसकर मारपीट करने, गाली-गलौज करने, जान से मारने की धमकी देने और उसकी माँ के साथ छेड़खानी करने जैसे गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है। पीड़ित ने आरोप लगाया है कि 27 मई और 30 मई 2025 को सुबह करीब 8 बजे गुलमुहम्मद, सलीम, अली हसन और कृष्ण कुमार सहित अन्य दबंगों ने सुनियोजित तरीके से उसके घर में जबरन घुसकर हमला किया। उन्होंने पहले पीड़ित के साथ मारपीट की और फिर उसकी माँ सुनीता और बहन के साथ अभद्रता की। पीड़ित राहुल के अनुसार, जब उसकी माँ और बहन ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, तो आरोपियों ने उसकी माँ के साथ अश्लील हरकतें कीं और सभी को जान से मार डालने की धमकी दी। पीड़ित ने तत्काल सुमेरपुर थाने में घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई है किंतु मामला दर्ज होने के बावजूद अब तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं की गई है। इससे दबंगों के हौसले और बुलंद हो गए हैं, और वे खुलेआम धमकियां दे रहे हैं। पीड़ित का कहना है कि पुलिस की निष्क्रियता के कारण उसका पूरा परिवार दहशत में है और उन्हें अपनी जान-माल की चिंता सता रही है। राहुल ने एसपी हमीरपुर से मांग की है कि उक्त अभियुक्तों को शीघ्र गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए, ताकि उनके परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके और उन्हें न्याय मिल सके…।।