Embrace the Thrill Conquer Challenging Levels in the chicken road app & Win Up to 98% of Your Bets w
1 अगस्त को अटेवा निकालेगा बाइक रैली, पुरानी पेंशन बहाली और निजीकरण के खिलाफ जताएगा विरोध___________
लोकसत्ता भारत
चेतन जैन
1 अगस्त को अटेवा निकालेगा बाइक रैली, पुरानी पेंशन बहाली और निजीकरण के खिलाफ जताएगा विरोध
इटावा। अटेवा (अध्यापक, कर्मचारी, अधिकारी पुरानी पेंशन बहाली मंच) के राष्ट्रव्यापी आह्वान पर 1 अगस्त 2025 को जनपद इटावा में पुरानी पेंशन बहाली, एनपीएस/यूपीएस के विरोध और शिक्षा विभाग में हो रहे मर्जर (जो निजीकरण का पर्याय माना जा रहा है) के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।
जिले में यह विरोध कार्यक्रम एक बाइक रैली (रोष मार्च) के रूप में आयोजित होगा, जो अपराह्न 2:30 बजे डाइट परिसर से शुरू होकर जिलाधिकारी कार्यालय तक पहुंचेगी।
अटेवा जिलाध्यक्ष अजय यादव ने बताया कि विगत वर्षों में जिले के विभिन्न शिक्षक व कर्मचारी संगठनों ने अटेवा के कार्यक्रमों में सक्रिय भागीदारी निभाई है, जिसके लिए संगठन आभारी है। उन्होंने पुनः सभी संगठनों से अपील की है कि वे इस बार भी 1 अगस्त की रैली में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और इसे सफल बनाएं।
कार्यक्रम के जिला पर्यवेक्षक राजेश जादौन ने जानकारी दी कि रैली को सफल बनाने के लिए अटेवा इटावा टीम द्वारा व्यापक जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है। शिक्षकों व कर्मचारियों से व्यक्तिगत संपर्क कर उन्हें कार्यक्रम में भाग लेने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
राजेश जादौन ने कहा कि यह रोष मार्च प्रदेश सरकार का ध्यान शिक्षकों और कर्मचारियों की मांगों की ओर आकर्षित करेगा। उन्होंने उम्मीद जताई कि माननीय मुख्यमंत्री पुरानी पेंशन बहाली और शिक्षा के निजीकरण पर रोक के संबंध में शीघ्र ही सकारात्मक निर्णय लेंगे।
