हरियाली और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में कदमजसवंतनगर में नई नर्सरी का हुआ उद्घाटन, नि:शुल्क पौधों का वितरण

 हरियाली और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में कदमजसवंतनगर में नई नर्सरी का हुआ उद्घाटन, नि:शुल्क पौधों का वितरण

________

लोकसत्ता भारत

चेतन जैन

हरियाली और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में कदम

जसवंतनगर में नई नर्सरी का हुआ उद्घाटन, नि:शुल्क पौधों का वितरण

जसवंतनगर/इटावा।
हाईवे किनारे मॉडर्न तहसील के समीप एक नई नर्सरी का उद्घाटन समाजसेवी प्रेम कुमार शाक्य और नन्हीं बालिका हर्षिती ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। उद्घाटन कार्यक्रम में पर्यावरण संरक्षण को लेकर प्रेरणादायक संदेश भी दिया गया।

इस अवसर पर श्री शाक्य ने कहा, “यह नर्सरी न केवल क्षेत्र की हरियाली बढ़ाने में सहायक होगी, बल्कि आम लोगों को फलदार, छायादार और औषधीय पौधे सहजता से उपलब्ध कराएगी। प्रकृति की रक्षा आज की सबसे बड़ी आवश्यकता है, और इस दिशा में सामूहिक प्रयास ही कारगर सिद्ध होंगे।”

कार्यक्रम के दौरान लोगों को नि:शुल्क पौधे वितरित किए गए।
नर्सरी के संरक्षक वीरेंद्र कुशवाहा एवं संचालक सत्येंद्र कुशवाहा ने जानकारी दी कि यहां आम, नीम, पीपल, गुलमोहर, अशोक, बोगनवेलिया सहित कई औषधीय और सजावटी पौधों की प्रजातियाँ उपलब्ध हैं।

उद्घाटन कार्यक्रम में इंद्रेश प्रधान, विपिन बिहारी, रामकिशोर, दीपू, रामचंद्र, विजय कुमार, अमित, प्रमोद, लालमन आदि गणमान्य लोग विशेष रूप से उपस्थित रहे।

Chetan Jain

Related post