हज़रत कासिम की याद में निकला मेंहदी का जुलूस,मेंहदी के जुलूस में उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब*

______________________
लोकसत्ता भारत
चेतन जैन
इटावा। हर साल की तरह इस साल भी मोहर्रम की आठ तारीख को शहीदाने करबला हज़रत कासिम की याद में कटरा शहाब खां स्थित मेहंदी वाले चबुतरे से मेहंदी का जुलूस अदबो एहतराम के साथ हज़रत महबूब शाह वारसी की सरपरस्ती में कमेटी के वरिष्ठ सदस्य साजिद हुसैन वारसी ने झंडी दिखाकर शहर भ्रमण के लिए रवाना किया
मेंहदी के जुलूस में सम्मिलित चौकियां दरगाह हजरत अबुल हसन शाह वारसी से सजकर ढोल-ताशों के साथ कटरा शहाब खां स्थित मेहंदी वाले चबुतरे पर आईं जहां पर शहर के मशहूर बैंडो ने हज़रत इमाम हुसैन एवं शहीदाने कर्बला की याद में मातमी धुन के साथ सलामी पेश की। इससे पूर्व बारह अखाडो के खलीफा उस्ताद अपने शिष्यों के साथ चल रहे थे मेंहदी के जुलूस का अरशद वारसी,तहसीन इलाही, हसनैन वारसी हनी, दानिश वारसी, शहजाद वारसी एडवोकेट एवं सरवर वारसी आदि ने स्वागत किया। मेंहदी के जुलूस में सबसे आगे बड़ी तादाद में अलम व जुल्फकार लेकर श्रद्धालु चल रहे थे इसके अलावा शहर के अनेक बैंडों ने शहीदाने कर्बला हज़रत इमाम हुसैन की याद में मरसियों की धुन बजाई जिसको सुनकर जुलुस में मौजूद सभी लोगों की आंखें नम हो गईं।मेहंदी जुलूस में सभी वर्गों के लोगों ने शहर में स्टाल लगाकर लंगर वितरण किया। मेहंदी जुलूस की छटा देखने के लिए श्रद्धालुओं का सैलाब सड़कों पर उमड़ पड़ा।मेहंदी के तुगरे को फूलों से सजाया गया इसके अलावा मदीना शरीफ़ काबा शरीफ़ एवं कर्बला की सैकड़ों झांकियां साथ चल रही थी मेहंदी जुलूस का जुलूस अपने मुकाम से उठकर शाह कमर मेवाती मोहल्ला कटरा पूरदल खा उर्दू मोहल्ला इस्लामिया इंटर कॉलेज नौरंगाबाद से होता हुआ तिकोनिया मिश्री टोला छैराहा पचराहा राजा गंज बलदेव चौराहा होम गंज साबित गंज नया शहर चौराहा रामगंज चौराहा होता हुआ दरगाह हजरत अबुल हसन शाह वारसी पर समाप्त हुआ जुलूस में जिला एवं पुलिस की व्यवस्था सराहनीय रही। इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका परिषद फुरकान अहमद, मंसूरी समाज के अध्यक्ष मुईन उद्दीन मंसूरी, अरशद अहमद, इशरत अहमद, हाजी दानिश वारसी,शहज़ाद वारसी एड., माजिद हुसैन वारसी, अफ़ज़ल वारसी, हैदर हुसैन वारसी, सरवर हुसैन वारसी, खादिम अब्बास, मसूद तैमूरी,इरशाद अहमद आदि काफी संख्या में लोग मौजूद रहे। जुलूस की सुरक्षा में एडीएम अभिनव रंजन श्रीवास्तव, एसपी सिटी अभयनाथ त्रिपाठी, एसडीएम विक्रम राघव, शहर कोतवाल यशवंत सिंह सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा।
