मरहूम मुस्ताक अली ने फानी दुनिया से किया कूच

_______________________
लोकसत्ता भारत
चेतन जैन
मरहूम मुस्ताक अली ने फानी दुनिया से किया कूच
राजनेताओं, समाजसेवियों, प्रबुद्धजनों एवं पत्रकारों ने अर्पित की खिराजे-अकीदत
जसवंतनगर।
इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन के कार्यकारी सदस्य/पत्रकार मोहम्मद आमीन के वालिदे मोहतरम मरहूम मुस्ताक अली (निवासी कटेखेड़ा) का दिनांक 25 जुलाई 2025 को 65 वर्ष की आयु में आकस्मिक दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। उनके निधन से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।
मरहूम मुस्ताक अली एक खुशमिजाज, मिलनसार और मानवता-प्रिय व्यक्तित्व थे। वे अपने पीछे एक भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं जिसमें उनके छह पुत्र – निज़ाम अली, सब्बीर अली, मोहम्मद आमीन (पत्रकार), इस्तियाक अली, रमजान अली, सुब्हान अली तथा चार पुत्रियां – मरियम बेगम, नूरजहां बेगम, गुलफ्सा बेगम, शमा बानो और पत्नी जरीना बेगम हैं।
उनके इंतकाल के बाद परिजनों, परिचितों और क्षेत्रवासियों में गहरा शोक व्याप्त है। समाज के अनेक वर्गों से जुड़े लोग उनके निवास पर पहुंचकर शोकाकुल परिजनों को ढांढस बंधा रहे हैं।
पत्रकार मोहम्मद आमीन ने गमगीन स्वर में बताया कि
> “हमारे वालिद साहब ने हमें अच्छी तालीम दी, जिंदगी के उसूल सिखाए और गंगा-जमुनी तहजीब के साथ जीने का रास्ता दिखाया। उनका जीवन प्रेरणादायक था।”
इस दुःखद अवसर पर डॉ. धर्मेंद्र कुमार (असिस्टेंट प्रोफेसर) ने दुआ की कि
> “अल्लाह तआला मरहूम को जन्नतुल फिरदौस में आला मक़ाम और मगफिरत अता फरमाए।”
शोक व्यक्त करने वालों में प्रमुख रूप से:
पूर्व स्वास्थ्य अधिकारी रिज़वान अहमद, सुधीर शुक्ला, रहीसुल हसन, मुन्ना खालिद, राधेश्याम यादव, एड. धीरेन्द्र गौतम, देवराज आज़ाद, एड. सुंदरम बौद्ध, फईम अब्बास, खुर्शीद आलम, शाहनवाज़ आलम, मलखान सिंह (जिला अध्यक्ष, कांग्रेस), मोहम्मद राशिद (पूर्व विधायक प्रत्याशी), अरशद जमाल, वहाज अली, इमरान खान, हाफिज फैज़ान अहमद, हाफिज मोहम्मद कैफ, हाफिज राशिद, इफ्तिखार मिर्ज़ा, इसरार मंसूरी, इदरीश मास्टर, दीपक राज, प्रेरणा जुबेरी,
सुघर सिंह (प्रदेश अध्यक्ष, इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन), पंकज राठौर, मधुसूदन यादव, आशीष कुमार, मनोज कुमार, रजत गुप्ता, चेतन जैन,
हाजी शेख शकील अहमद (जिलाध्यक्ष, ऑल इंडिया उलेमा व मसाईख बोर्ड इटावा), हाजी शेख आफताब, कामिल कुरैशी, रियाज़ अब्बासी,
पत्रकार मोहम्मद आसिफ, सुबोध पाठक सहित अनेक गणमान्य जनों ने श्रद्धांजलि अर्पित की।
सभी ने एक स्वर में कहा कि –
> “मरहूम मुस्ताक अली को उनकी सादगी, सेवा-भाव और सामाजिक सौहार्द के लिए हमेशा याद किया जाएगा। खुदा गमगीन परिवार को सब्र अता करे।”
इन्ना लिल्लाहि व इन्ना इलैहि राजिऊन
