Embrace the Thrill Conquer Challenging Levels in the chicken road app & Win Up to 98% of Your Bets w
थाना समाधान दिवस पर भूमि विवादों की भरमार, एक भी मामला मौके पर नहीं सुलझा____________
लोकसत्ता भारत
चेतन जैन
थाना समाधान दिवस पर भूमि विवादों की भरमार, एक भी मामला मौके पर नहीं सुलझा
एसपी सिटी ने पुलिस व राजस्व टीम को लगाई फटकार, कहा- समयबद्ध हो निस्तारण
जसवंतनगर। शनिवार को थाना परिसर में आयोजित थाना समाधान दिवस पर भूमि विवादों की झड़ी लग गई। एसपी सिटी अभय नाथ त्रिपाठी की अध्यक्षता में आयोजित समाधान दिवस में कुल 7 शिकायती प्रार्थनापत्र आए, जिनमें अधिकांश मामले भूमि पर अवैध कब्जे और बंटवारे से जुड़े विवादों के रहे।हालांकि, मौके पर एक भी मामले का निस्तारण नहीं हो सका। सभी मामलों को नियमानुसार जांच कर निर्धारित समय सीमा में निस्तारित करने के निर्देश दिए गए।
इस दौरान ग्राम सारंगपुर के अवनीश यादव ने शिकायत दर्ज कराई कि उन्होंने जो भूमि खरीदी है, उस पर विपक्षियों ने जबरन कब्जा कर लिया है। वहीं सराय भूपत कटे खेड़ा के राम मोहन और बृजराज सिंह ने बताया कि घरेलू बंटवारा न होने के बावजूद विपक्षी दबंगई से मकान और जमीन पर कब्जा कर रहे हैं।सराय भूपत के रमेश चंद ने खेत जोतने को लेकर विपक्षियों पर दबाव बनाने की बात कही, जबकि ज्वालापुर निवासी देवेंद्र सिंह ने विपक्षियों द्वारा तय हिस्से से अधिक भूमि पर कब्जा करने की शिकायत की।ग्राम दयालपुर के मिथिलेश ने आरोप लगाया कि गांव में सरकारी जमीन पर मिट्टी व ईंटें डालकर रास्ता बंद कर दिया गया है, जिससे आमजन को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।एसपी सिटी अभय नाथ त्रिपाठी ने सभी मामलों को गंभीरता से लेते हुए पुलिस व राजस्व टीम की कार्यशैली पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि भूमि विवादों में अक्सर विवाद बढ़कर बड़ी घटनाओं में तब्दील हो जाते हैं, ऐसे में थाना स्तर पर राजस्व विभाग के साथ मिलकर सुसंगत धाराओं में तत्काल प्रभाव से कार्रवाई होनी चाहिए।उन्होंने उपस्थित लेखपालों और पुलिस अधिकारियों को फटकारते हुए कहा कि समाधान दिवस पर आने वाली शिकायतों का यदि मौके पर निस्तारण नहीं होता है तो इसका उद्देश्य ही खत्म हो जाता है।इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक राम सहाय सिंह, इंस्पेक्टर क्राइम नरेंद्र मिश्रा और संबंधित क्षेत्र के लेखपाल मौजूद रहे।
