जसवंतनगर की विश्व प्रसिद्ध रामलीला में दुर्मुख वध कुम्भकर्ण वध

 जसवंतनगर की विश्व प्रसिद्ध रामलीला में दुर्मुख वध कुम्भकर्ण वध

________

लोकसत्ता भारत चेतन जैन

भीषण युद्ध दृश्य देख गूंजा मैदान, जय श्रीराम के नारों से मंत्रमुग्ध हुए दर्शक

जसवंतनगर। कस्बे के ऐतिहासिक एवं विश्व प्रसिद्ध रामलीला मैदान में बुधवार की रात रामायण कालीन प्रसंगों का भव्य लीलाये हुई इस अवसर पर दुर्मुख वध, कुम्भकर्ण वध जैसे रोमांचक दृश्य प्रस्तुत किए गए, जिन्हें देखकर पूरा मैदान तालियों और जयकारों से गूंज उठा।
रावण का भाई कुंभकरण रणभूमि की ओर रवाना हुआ। उसका विशाल विमान रामलीला मैदान से निकला गगनभेदी जयघोष के बीच यह विमान कैला मईया, रोड जैन मोहल्ला होते हुए नरसिंह मंदिर पहुँचा। यहाँ भगवान राम, लक्ष्मण, हनुमान और वानर सेना पहले से ही युद्ध के लिए तैयार खड़े थे। “रास्ते की लड़ाई” वानर सेना और राक्षस दल के बीच तलवारबाज़ी, गदा युद्ध और तीरों की बौछार ने दर्शकों को रोमांचित कर दिया। सड़कों पर खड़े बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों ने इस अद्भुत दृश्य का भरपूर आनंद लिया।
रामलीला मैदान में पहुँचते ही कुम्भकर्ण ने अपनी विशाल सेना के साथ भगवान राम और लक्ष्मण को ललकारा। इसके बाद भीषण युद्ध छिड़ा। तीरों और गदाओं की भिड़ंत से पूरा वातावरण गूंज उठा। रण भूमि मे दुर्मुख का वध हुआ, वहीं श्रीराम और कुम्भकर्ण के बीच हुए द्वंद्व में कुम्भकर्ण धराशायी हो गया यह देखकर पूरा मैदान “जय श्रीराम” के नारों से गूंज उठा।
हजारों की संख्या में दर्शक इस भव्य लीला के साक्षी बने। बच्चों के लिए सूपर्णखा का डंडा मारना बच्चों को दूध पिलाना आकर्षण का केंद्र रहा, वहीं भगवान राम की वीरता और लक्ष्मण की भूमिका ने लोगों को भावुक कर दिया।
रामलीला आयोजन समिति के भव्य प्रबंध और कलाकारों की सजीव प्रस्तुति की सराहना करते हुए दर्शकों ने जमकर तालियाँ बजाईं। पूरे कार्यक्रम में श्रद्धा और अनुशासन का अद्भुत संगम देखने को मिला।रामलीला कमेटी से हीरालाल गुप्ता, प्रबंधक राजीव गुप्ता बबलू, उप प्रबंधक ठाकुर अजेन्द्र सिंह गौर, राजीव माथुर, राजेन्द्र गुप्ता एडवोकेट, विनय पांडेय, श्रेयश मिश्रा, विशाल गुप्ता, प्रभाकर दुबे, यश दुबे, विपिन कश्यप, प्रशांत यादव, रील मास्टर गोलू,विनय पांडेय,तरुण मिश्रा और गोपाल गुप्ता आदि सक्रिय रूप से मौजूद रहे

Chetan Jain

Related post