Embrace the Thrill Conquer Challenging Levels in the chicken road app & Win Up to 98% of Your Bets w
जसवंतनगर: 38% परीक्षार्थियों ने दी आरओ/एआरओ परीक्षा, 1193 रहे अनुपस्थित
_____________
लोकसत्ता भारत
चेतन जैन
जसवंतनगर: 38% परीक्षार्थियों ने दी आरओ/एआरओ परीक्षा, 1193 रहे अनुपस्थित
चार परीक्षा केंद्रों पर रही चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था | परीक्षार्थियों ने बताया—पेपर सामान्य और प्रबंधन संतोषजनक
जसवंतनगर (इटावा)। रविवार को क्षेत्र के चार परीक्षा केंद्रों पर आयोजित आरओ/एआरओ परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुई। प्रशासन की सख्त निगरानी और सुरक्षा व्यवस्था के बीच परीक्षा पूरी पारदर्शिता और शुचिता के साथ संपन्न कराई गई।
परीक्षा के लिए कुल 1,944 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिनमें से 751 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी, जबकि 1,193 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। इस तरह कुल उपस्थिति 38.63% दर्ज की गई, जो प्रदेशभर में कम उपस्थिति के व्यापक चलन का हिस्सा रही।
परीक्षा केंद्रों पर उपस्थिति का ब्योरा:
एरिस्टोटल वर्ल्ड स्कूल: 210 उपस्थित
राजकीय बालिका इंटर कॉलेज (जीजीआईसी): 180 उपस्थित
हिंदू विद्यालय इंटर कॉलेज: 218 उपस्थित
श्री मुलायम सिंह इंटर कॉलेज, रायनगर: 143 उपस्थित
परीक्षा की सुचारुता बनाए रखने के लिए प्रत्येक केंद्र पर एक-एक सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टैटिक मजिस्ट्रेट, केंद्र व्यवस्थापक एवं अतिरिक्त व्यवस्थापक की तैनाती की गई थी। साथ ही पर्याप्त पुलिस बल की मौजूदगी से सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह चाक-चौबंद रही।
उप जिलाधिकारी कुमार सत्यम जीत, क्षेत्राधिकारी आयुषी सिंह और थाना प्रभारी रामसहाय सिंह केंद्रों पर लगातार गश्त और निरीक्षण कर परीक्षा संचालन की निगरानी करते रहे।

