जालौन डीएम ने विद्युत विभाग और जिला अस्पताल का निरीक्षण किया,…।।

 जालौन डीएम ने विद्युत विभाग और जिला अस्पताल का निरीक्षण किया,…।।

जालौन-:स्वास्थ्य सेवाओं और बिजली कटौती की मिल रही शिकायतों के बाद एक्शन मोड़ में डीएम जालौन,

डीएम जालौन राजेश कुमार पांडेय ने देर रात किया विद्युत विभाग और जिला अस्पताल का निरीक्षण,

कमियां मिलने पर लगाई जिम्मेदारों की फटकार, बोले किसी भी किस्म की लापरवाही नहीं की जाएगी बर्दाश्त,

विद्युत विभाग के निरीक्षण के दौरान नहीं मिला शिकायती रजिस्टर, जिसको लेकर नाराज दिखे डीएम,

जिला अस्पताल उरई में भी साफ सफाई और गर्मी में बंद पड़े एसी कूलर को लेकर जिम्मेदारों को डीएम ने लगाई फटकार,

इस दौरान कई मरीजों और उनके परिजनों से डीएम ने बात चीत कर पूछी समस्याये

इस औचक निरीक्षण के दौरान डीएम, सिटी मजिस्ट्रेट, मुख्य चिकित्सा अधिकारी रहे मौजूद,

जालौन के जिला मुख्यालय उरई का मामला…।।

BK Ojha

Related post