A #SQUARE” रेस्टोरेंट पर जैन ग्रुप मित्र मंडली का सामूहिक भोज

 A #SQUARE” रेस्टोरेंट पर जैन ग्रुप मित्र मंडली का सामूहिक भोज

_____________________

लोकसत्ता भारत

चेतन जैन


🍽️ “A #SQUARE” रेस्टोरेंट पर जैन ग्रुप मित्र मंडली का सामूहिक भोज

जसवंतनगर के जमुना बाग स्थित A #SQUARE रेस्टोरेंट (ढाबा) पर आज जैन ग्रुप मित्र मंडली के 22 सदस्य एक बस द्वारा पहुँचे और वहाँ की उत्तम क्वालिटी के साथ सामूहिक रूप से स्वादिष्ट भोजन का आनंद लिया।

👉 रेस्टोरेंट संचालक श्री हर गोविन्द जी के आत्मीय व्यवहार, उत्तम गुणवत्ता और उचित दरों ने सभी को अत्यंत प्रभावित किया।

🚌 इस सामूहिक भोज ने न केवल स्वाद का अनुभव कराया, बल्कि मित्रता और एकजुटता को भी और मज़बूत किया।


Chetan Jain

Related post