इंदौर: लेन-देन के विवाद में कारोबारी चिराग जैन की दोस्त विवेक जैन ने की हत्या

 इंदौर: लेन-देन के विवाद में कारोबारी चिराग जैन की दोस्त विवेक जैन ने की हत्या

_______लोकसत्ता भारत

क्राइम ब्यूरो

भिनंदन जैन नंदू

इंदौर: लेन-देन के विवाद में कारोबारी चिराग जैन की दोस्त विवेक जैन ने की हत्या


इंदौर। कनाड़िया के मिलन हाइट्स में रविवार सुबह पाइप कारोबारी चिराग जैन (37), पिता देवेंद्र जैन की उसके दोस्त और बिजनेस पार्टनर विवेक जैन (निवासी तिलक नगर) ने चाकू मारकर हत्या कर दी।

एडीसीपी अमरेंद्र सिंह ने बताया कि घटना सुबह करीब 6:30 बजे हुई। चिराग की पत्नी रोजाना की तरह जिम गई थीं और 9 वर्षीय बेटा घर में सो रहा था। इसी दौरान विवेक घर पहुंचा और पैसों के लेन-देन को लेकर विवाद होने पर चिराग पर चाकू से वार कर दिए। चिराग की मौके पर ही मौत हो गई।

पत्नी के लौटने पर वारदात का खुलासा हुआ। पुलिस के अनुसार चिराग और विवेक की सांवेर रोड पर फैक्टरी है और पैसों के लेन-देन को लेकर दोनों में पहले भी विवाद हो चुका था। आरोपी घटना के बाद फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

Chetan Jain

Related post