जसवंतनगर की विश्व प्रसिद्ध रामलीला में दुर्मुख वध कुम्भकर्ण वध
ब्लाक कार्यालय में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

_________
चेतन जैन / सुबोध पाठक
ब्लाक कार्यालय में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
जसवंतनगर। ब्लाक कार्यालय में 79वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में एसडीएम कुमार सत्यम जीत, ब्लाक प्रमुख डॉ. अंजली यादव, बीडीओ उदवीर दुबे, विधायक प्रतिनिधि व पूर्व ब्लाक प्रमुख अनुज मोंटी यादव और एडीओ पंचायत देवेंद्र पाल सिंह ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान गाया और तिरंगे को सलामी दी।समारोह का उद्देश्य देश की आज़ादी के लिए शहीद हुए वीरों को श्रद्धांजलि अर्पित करना और देशभक्ति की भावना को प्रोत्साहित करना रहा। एसडीएम कुमार सत्यम जीत ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस हमारे इतिहास का गौरवपूर्ण दिन है, जिसने हमें ब्रिटिश शासन से मुक्ति दिलाई। उन्होंने नागरिकों से आज़ादी की कीमत समझने और देश के प्रति अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से निर्वहन करने का आह्वान किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अधिकारी, कर्मचारी और ग्रामीण उपस्थित रहे।
फोटो:-ध्वजारोहण करती हुई ब्लॉक प्रमुख डॉ0अंजली यादव, बीडीओ और पूर्व ब्लॉक प्रमुख अनुज मोंटी यादव।