Jouw kans op pure spanning en winst wacht bij winoui casino!
श्रावस्ती मॉडल के अंतर्गत अवैध कब्जा हटाया गया, छह आदेशों का हुआ अनुपालन
श्रावस्ती मॉडल के अंतर्गत अवैध कब्जा हटाया गया, छह आदेशों का हुआ अनुपालन
जसवंतनगर।जिलाधिकारी शुभ्रांत शुक्ला के निर्देशन में तहसील क्षेत्र में श्रावस्ती मॉडल के तहत राजस्व एवं पुलिस प्रशासन की संयुक्त कार्यवाही में धारा 116 व 67 के कुल 6 मामलों का प्रभावी अनुपालन कराया गया।
ग्राम खेड़ा बुजुर्ग, नगला तौर व मोहब्बतपुर नगला भगत में एसडीएम न्यायालय के आदेशों के अनुरूप गाटा संख्या 824, जो कि मस्जिद के नाम अंकित भूमि थी, से अवैध कब्जा हटाया गया। साथ ही ग्राम की चकरोड (सार्वजनिक रास्ते) से भी अतिक्रमण हटवाया गया।
इसके अतिरिक्त, धारा 116 के तहत राजस्व टीम द्वारा कब्जा दखल की कार्रवाई की गई।
इस दौरान मौके पर एसडीएम कुमार सत्यम जीत सिंह, सीओ आयुषी सिंह, तहसीलदार दिलीप कुमार, नायब तहसीलदार नेहा सचान, राजस्व निरीक्षक इंद्रपाल सिंह, एवं क्षेत्रीय लेखपाल राघवेंद्र प्रताप सिंह, राहुल, समशेर बहादुर, दीपक, मनीष, मुनेश, अरुण, पंकज, मंदीप, जयपाल, जहीर खान, माजिद हुसैन, मनी दुबे, शुभ्रा दुबे आदि मौजूद रहे।
इसके अतिरिक्त ग्राम सचिव ब्रजेन्द्र तथा संबंधित ग्रामवासी भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
श्रावस्ती मॉडल का उद्देश्य न्यायिक आदेशों का त्वरित एवं प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करना है, जिसमें प्रशासनिक, पुलिस व राजस्व विभाग मिलकर समन्वित कार्रवाई करते हैं।


