इटावा पुलिस मुठभेड़ में अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़, दो शातिर अपराधी गिरफ्तार
इटावा पुलिस मुठभेड़ में अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़, दो शातिर अपराधी गिरफ्तार
इटावा। जनपद में अवैध शस्त्र निर्माण व तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए इटावा पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में अवैध हथियार, कारतूस, शस्त्र निर्माण के उपकरण, मोबाइल फोन व चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है।
अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन व पुलिस उप महानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र के निर्देशन तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा के पर्यवेक्षण में यह कार्रवाई की गई। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी भरथना के नेतृत्व में एसओजी/सर्विलांस टीम व थाना बकेवर पुलिस ने संयुक्त रूप से यह सफलता हासिल की।
पुलिस के अनुसार, 13/14 दिसंबर की रात थाना बकेवर क्षेत्र के इकनौर तिराहे पर चेकिंग के दौरान सूचना मिली कि जंगल में कुछ अपराधी अवैध हथियार बना रहे हैं। पुलिस टीम के पहुंचते ही अपराधियों ने फायरिंग कर दी। आत्मरक्षा में पुलिस की जवाबी कार्रवाई में सज्जन सिंह के बाएं पैर और अभिषेक के दाएं पैर में गोली लगी, जिसके बाद दोनों को घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया गया। एक अन्य आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है।
गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 315 बोर व 12 बोर के तमंचे, पिस्टल, रिवाल्वर, कारतूस, शस्त्र निर्माण के उपकरणों के साथ मोबाइल फोन और चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गई। पूछताछ में आरोपियों ने इटावा व आसपास के जनपदों में अवैध शस्त्रों की तस्करी करने की बात स्वीकार की है।इस संबंध में थाना बकेवर में गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास भी रहा है। सराहनीय कार्य के लिए पुलिस टीम को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा 25 हजार रुपये के पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
