गृह मंत्री शाह आज दो दिवसीय कर्नाटक दौरे पर जाएंगे
बंगलुरु|केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज यानी शनिवार को दो दिवसीय कर्नाटक दौरे पर जाएंगे। इस दौरान बेलगावी जिले में एक राजनीतिक रैली को संबोधित करेंगे। साथ ही कई परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे। अपने दो दिवसीय दौरे पर अमित शाह कर्नाटक के शिमोगा जिले में रैपिड एक्शन फोर्स की एक नई बटालियन परिसर की आधारशिला रखेंगे। अमित शाह अपने कर्नाटक दौर पर मंत्रिमंडल विस्तार से नाराज विधायकों को भी मनाने का काम करेंगे।कर्नाटक सरकार की ओर से जारी यात्रा कार्यक्रम के अनुसार, गृह मंत्री शाह शनिवार को शिमोगा जिले में रैपिड एक्शन फोर्स की एक नई बटालियन परिसर की आधारशिला रखेंगे। इस दौरान कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा भी साथ रहेंगे। बल के 97वें बटालियन के मुख्यालय के लिए कर्नाटक सरकार ने 50.29 एकड़ जमीन आवंटित की है। रैपिड एक्शन फोर्स एक विशेष बल है, जिसे केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 10 बटालियन को परिवर्तित करके बनाया गया था। दंगों और दंगों जैसी उत्पन्न स्थितियों के दौरान समाज के सभी वर्गों के बीच शांति बहाल करना इसका मुख्य काम है।