Elevate Your Gameplay with the Thrills of spingranny and Online Casino Experiences
मुलायम शिव तृतीय डाक कांवड़ यात्रा का भव्य शुभारंभ
___________________
लोकसत्ता भारत
चेतन जैन
मुलायम शिव तृतीय डाक कांवड़ यात्रा का भव्य शुभारंभ
दफेदार सिंह यादव व सोनू यादव ने दिखाई हरी झंडी, भक्तिमय माहौल में गूंजे “हर हर महादेव” के जयघोष
जसवंतनगर।
ग्राम नगला नवल से निकली मुलायम शिव तृतीय डाक कांवड़ यात्रा का भव्य शुभारंभ सोमवार को धार्मिक उल्लास, भक्ति-संगीत और जयघोषों के बीच हुआ। वरिष्ठ समाजवादी नेता दफेदार सिंह यादव ने फीता काटकर यात्रा को रवाना किया, जबकि जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि विश्वनाथ प्रताप यादव ‘सोनू’ ने हरी झंडी दिखाकर भक्तों को शुभकामनाओं के साथ विदा किया।
यात्रा का गंतव्य सिंगीरामपुर है, जहां से श्रद्धालु पवित्र गंगाजल भरकर सरसई नावर स्थित शिव मंदिर में भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करेंगे। इस दौरान “हर हर महादेव” और “बोल बम” के जयकारों से आस-पास का वातावरण भक्तिमय और ऊर्जावान हो गया।
इस पावन अवसर पर प्रधान प्रतिनिधि बी.पी. यादव, कृपाल सिंह, मनोज कुमार, सुखवीर सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण, युवा और श्रद्धालु मौजूद रहे। ग्रामीणों द्वारा यात्रा में शामिल भक्तों का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।
यात्रा को सोनू यादव द्वारा आर्थिक सहयोग भी प्रदान किया गया, जिससे श्रद्धालुओं ने आभार जताते हुए कहा कि यह यात्रा अब केवल धार्मिक परंपरा नहीं बल्कि सामाजिक एकता, ऊर्जा और श्रद्धा का प्रतीक बन चुकी है।
इस कांवड़ यात्रा ने क्षेत्र में भक्ति, भाईचारा और परंपरा को एक नई दिशा देने का कार्य किया है, जो हर वर्ष और अधिक उत्साह और श्रद्धा के साथ संपन्न हो रही है।
