पंंसारी टोला जैन मंदिर में शिक्षण शिविर का भव्य समापन

 पंंसारी टोला जैन मंदिर में शिक्षण शिविर का भव्य समापन

लोक सत्ता भारत

चेतन जैन /अभिनंदन जैन

इटावा

🏁 पंंसारी टोला जैन मंदिर में शिक्षण शिविर का भव्य समापन

प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त बच्चों को प्रमाणपत्र और उपहार देकर किया गया सम्मानित

📍 इटावा | पंंसारी टोला | 13 जून 2025

नगर के प्राचीन श्री पंचायती दिगंबर जैन मंदिर, पंंसारी टोला में चल रहे आठ दिवसीय जैन शिक्षण शिविर का समापन गुरुवार को हर्षोल्लास, भक्ति और वैराग्य की भावना के साथ किया गया। शिविर में बच्चों ने जैन धर्म के मूल सिद्धांतों और संस्कारों को सीखते हुए पूरे आयोजन में उत्साहपूर्वक भाग लिया।

🔹 रात्रिकालीन समापन कार्यक्रम की प्रमुख झलकियाँ:

कार्यक्रम का शुभारंभ मंगलाचरण से हुआ, जिसके पश्चात बच्चों द्वारा प्रस्तुत “जैन बारह भावनाओं” पर आधारित नृत्य-नाटिका ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। वैराग्य और चिंतन से परिपूर्ण इस प्रस्तुति को दर्शकों ने अत्यधिक सराहा।

शिविर के दौरान काशी राम शास्त्री जी (भोपाल) द्वारा बच्चों को जैन दर्शन, ध्यान, आत्मा एवं कर्म सिद्धांतों पर सरल भाषा में शिक्षाएं दी गईं। उन्होंने बताया कि बारह भावनाएं आत्मचिंतन का माध्यम बनती हैं और मोक्षमार्ग की ओर प्रेरित करती हैं।


🧘‍♂️ प्रत्येक दिन की दिनचर्या में शामिल रहे:

प्रातःकालीन योग अभ्यास

श्री जिनेन्द्र भगवान का अभिषेक एवं पूजन

पूजन की विधि, तत्व चिंतन और व्यवहारिक प्रशिक्षण

सांस्कृतिक व शैक्षणिक गतिविधियाँ


शिविर में बच्चों को पूजन के पाँच अंग, उसकी विधि, भावों की शुद्धता और तत्वज्ञान से जोड़ा गया। शिविर के अंतर्गत बच्चों ने धार्मिक, नैतिक एवं सामाजिक शिक्षा ग्रहण की।

🏅 सम्मान एवं पुरस्कार वितरण:

शिविर के समापन पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को प्रमाणपत्र एवं उपहार भेंट कर सम्मानित किया गया।

इसके अतिरिक्त, भोपाल से पधारे काशी राम शास्त्री जी को मंदिर कमेटी द्वारा पटका पहनाकर विशेष सम्मान प्रदान किया गया। सम्मानित करने वालों में प्रमुख रूप से –
श्री सुशील जैन, अभय जैन ‘पिंटू’, रचना जैन, नीता जैन, ज्योति जैन, ममता जैन, अलका जैन, श्वेता जैन आदि शामिल रही.

Chetan Jain

Related post