महोबा में हुए भीषण सडक हादसे में पांच लोगों की मौत,तीन गंभीर घायल हुए….।।

 महोबा में हुए भीषण सडक हादसे में पांच लोगों की मौत,तीन गंभीर घायल हुए….।।

महोबा में भीषण सड़क हादसा-: इको कार और बाइक की टक्कर,पांच लोगों की मौत,तीन अन्य घायल…।।

अपर पुलिस अधीक्षक वंदना सिंह बोलीं, कार-बाइक की टक्कर में 5 लोगों की मौत हो गयी. लगता है टायर फटने की वजह से हादसा हुआ….।।

महोबा: महोबा जिले के श्रीनगर थाना अंतर्गत ननौरा गांव के पास सोमवार को हुए भीषण सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई. वहीं तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे में तीन चचेरे भाइयों की मौत हो गयी. अपर पुलिस अधीक्षक वंदना सिंह ने कहा कि प्रारंभिक जांच में दुर्घटना का कारण इको कार का टायर फटना बताया जा रहा है….।।

चरखारी तहसील के बगरोन गांव निवासी कुश कुमार अपनी पत्नी कंचन सहित परिवार के अन्य सदस्यों के साथ इको कार से ननवारा गांव बहू की विदाई कराने जा रहे थे…. कार में कुल छह लोग सवार थे…..रास्ते में जैसे ही वाहन श्रीनगर थाना क्षेत्र के ननौरा गांव के समीप एक तीव्र मोड़ पर पहुंचा, तभी अचानक कार का टायर फट गया. इससे कार अनियंत्रित हो गयी. कार सामने से आ रही बाइक टकरा गई…टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार और बाइक दोनों सड़क किनारे खाई में जा गिरीं. मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई. लोगों ने तत्काल राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे. घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल भिजवाया गया.डॉक्टरों ने पांच लोगों को मृत घोषित कर दिया, जबकि तीन घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. मृतकों की शिनाख्त कुश कुमार की पत्नी कंचन, 35 वर्षीय भरतलाल, 18 वर्षीय अजय पुत्र संजीव निवासी मुढ़ारी कुलपहाड़, 27 वर्षीय विनोद और महोबा निवासी रामपाल के रूप में हुई. घायलों में चरखारी बगरोन निवासी खुशी, उदयभान और अंकित के नाम शामिल हैं. उनका जिनका इलाज जिला अस्पताल में किया जा रहा है….।।

अपर पुलिस अधीक्षक वंदना सिंह ने बताया कि हादसे में बाइक सवार दो लोगों और कार में सवार तीन लोगों की मौत हो गयी. प्रथम दृष्टया हादसे की वजह टायर फटना प्रतीत हो रही है. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले की जांच शुरू कर दी गई है. ग्रामीणों के अनुसार, मृतक युवक किसी पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहे थे… हादसे के बाद पूरे गांव में मातम का माहौल है…।।

BK Ojha

Related post